ETV Bharat / state

राजनीतिक हलचल के बीच जदयू कार्यालय की बढ़ाई गयी सुरक्षा, पढ़िये- प्रशासन ने क्यों उठाने पड़े ये कदम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 4:46 PM IST

जदयू कार्यालय
जदयू कार्यालय

Bihar Political Crisis बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. भाजपा विरोधी दलों को एक साथ लाने वाले, मोदी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें तेज हैं. शनिवार 27 जनवरी को नीतीश कुमार ने अपने आवास पर जदयू की बैठक बुलाई. राजनीतिक हलचल को देखते हुए जिला प्रशासन ने जदयू कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ी.

पटना: बिहार में इन दोनों भयंकर शीतलहर चल रही है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. सबकी नजर मुख्यमंत्री आवास, राबड़ी आवास और राजभवन की तरफ है. वहीं पार्टी कार्यालय में भी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को लेकर एहतियात बरती जा रही है. शनिवार 27 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से जदयू कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्यों बढ़ी है हलचलः बता दें कि नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनने की संभावना जताई जा रही है. जदयू की ओर से 28 जनवरी को बैठक भी बुलाई गई है. नीतीश कुमार विधान मंडल दल की बैठक में अंतिम रूप से मुहर लगेगी. रविवार 28 जनवरी को फैसला हो जाएगा. दूसरी तरफ आरजेडी खेमे में भी लगातार बैठक हो रही है. भाजपा नेताओं की भी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. राजनीति के जानकारों की मानें तो अगला 24 से 48 घंटा बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

चल रहा बैठकों का दौर: बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच नीतीश कुमार ने आज शनिवार 27 जनवरी को जनता दल यूनाइटेड की बैठक अपने आवास पर बुलाई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से रविवार को लगभग 12 बजे इस्तीफा देंगे. इसी दिन शाम को दोबारा पुराने सहयोगी बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले लेंगे. आज दिनभर बैठकों का दौर चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

इसे भी पढ़ेंः 'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.