ETV Bharat / state

'12 फरवरी को हम लोग बहुमत सिद्ध करेंगे, यही खेला होगा', मंत्री विजय चौधरी का दावा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 1:17 PM IST

Bihar Political Crisis : बिहार में राजनीतिक कयास और चर्चा के बीच नीतीश कुमार के खास मंत्री विजय कुमार चौधरी का साफ कहना है कि बहुमत उनके साथ है. 12 फरवरी को उसे सिद्ध कर देंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Vijay Chaudhary Etv Bharat
Vijay Chaudhary Etv Bharat

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का बयान.

पटना : नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. फिलहाल नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है. उन सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो गया है. अब 12 फरवरी को नीतीश सरकार बिहार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेगी. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमलोग आसानी से बहुमत साबित कर देंगे.

'बहुमत सिद्ध करेंगे, यही खेला होगा' : बिहार में एक ही चीज बचा है, हम लोग फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे, यदि यही खेला होगा, तो खेला होगा. दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इससे पहले एनडीए सरकार के गठक के समय कहा था, 'अभी तो खेला शुरू हुआ है, बिहार में बड़ा खेल होगा' जिसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब दिया.

''राजनीति में हर आदमी अपने-अपने तरीके से कोशिश करता है लेकिन सच्चाई अंत में प्रजातंत्र में गणित का ही खेल होता है. बहुमत हम लोगों के साथ है, यह सब जानता है. पूरा बिहार जानता है.''- विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री

बिहार में राजनीतिक पारा हाई : बता दें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी के साथ नई सरकार का गठन किया. अब इस सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करनी है. उसको लेकर तरह-तरह की राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गये हैं. टूट के दर से ही कांग्रेस अपने विधायकों को हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में रखी हुई है. जदयू के विधायकों को लेकर भी कई तरह की चर्चा है जीतन राम मांझी का बयान भी इन दिनों सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ें :-

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.