ETV Bharat / state

मसौढ़ी में सिर्फ लड़कियों के लिए बने 5 परीक्षा केंद्र, 5100 परीक्षार्थी शामिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 3:47 PM IST

Masaurhi Girls Exam Center
मसौढ़ी में सिर्फ लड़कियों के लिए बने 5 परीक्षा केंद्र

Bihar Matric Exam 2024: पटना के मसौढ़ी में सिर्फ लड़कियों के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां प्रशासन की ओर से हर छोटी बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यहां कैमरा के जरिए छात्रों से लेकर इनविजीलेटर तक सभी पर कड़ी निगरानी रखी गई है.

मसौढ़ी: बिहार में गुरुवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरूआत हो गई है. जहां दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. इस बीच मसौढ़ी अनुमंडल में सिर्फ लड़कियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां पर 5100 परीक्षार्थी एग्जाम देंगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से बेहतर तैयारी की गई है.

जूता मौजा पहनने पर प्रतिबंध: मिली जानकारी के अनुसार, इस बार परीक्षार्थियों के लिए जूता मौज पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. परीक्षार्थियों की थ्री लेयर में फ्रिस्किंग की जा रही है. वहीं, परीक्षा केंद्रो के हर कमरे में कैमरे लगाए गए हैं. बताया जा रहा कि यहां हर कमरे में 25 परीक्षार्थियों पर एक इनविजीलेटर की तैनाती की गई है.

इनविजीलेटर पर भी होगी कार्रवाई: इसके अलावा बिहार बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार अगर किसी भी कमरे में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा जाता है तो न केवल परीक्षार्थी पर कार्रवाई होगी, बल्कि उस कमरे के इनविजीलेटर पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मोबाइल पकड़े जाने पर भी इनविजीलेटर पर कार्रवाई की जाएगी.

इन केंद्रों को किया गया शामिल: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा ली गई है. इसके लिए मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 5100 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इन पांचों परीक्षा केंद्र में पुन्नूलाल महाविद्यालय, बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय, एसएमडी कॉलेज, SRRS कॉलेज पुनपुन और श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल को शामिल किया गया है.

"कड़ी सुरक्षा के बीच थ्री लेयर फ्रिस्किंग के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है. यह परीक्षा 23 फरवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड के जारी आदेश अनुसार सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

"गिरजा कुवर हाई स्कूल में थ्री लेयर फ्रीसकिंग की जा रही है. सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. हर 25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है." - सतीश कुमार, सुपरीटेंडेंट, सहायक केंद्र

करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल: बता दें कि बिहार में इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 यानी अधिक है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में लड़कियों के लिए बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र, इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.