ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा‌ देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा- 'आसान रहे प्रश्न, कलम तोड़ दिए हैं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 5:20 PM IST

बिहार इंटर परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. पहली पाली में परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखाई पड़ रहे थे. अच्छे नंबर आने की आस लगाए छात्रों ने कहा कि, 'कलम तोड़ दिए हैं.' आगे पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Intermediate Exam Etv Bharat
Bihar Intermediate Exam Etv Bharat

देखें परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया.

पटना : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की आज से शुरुआत हो गई है. पहले दिन पहली पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए बायोलॉजी विषय और इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन की परीक्षा देकर निकलते हुए परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहे. इसी प्रकार यदि प्रश्न पूछे गए तो इंटरमीडिएट में वह 90 प्रतिशत से अधिक अंक आसानी से हासिल कर लेंगे. परीक्षार्थियों ने कहा कि ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों ही आसान थे.

परीक्षार्थी दिखे काफी खुश : परीक्षार्थी अंकित कुमार ने कहा कि, ''बायोलॉजी विषय में 70 नंबर के पेपर में 60 अंक से अधिक उन्हें आसानी से आएंगे. उम्मीद है कि कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे. प्रश्न काफी आसान रहे और इसे लिखने में समय की कमी बिल्कुल नहीं हुई. इसी प्रकार यदि सभी परीक्षा में प्रश्न पूछे गए तो बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे. अन्य परीक्षार्थियों ने भी बताया कि परीक्षा अच्छी गई है और सवाल आसान रहे.'' वहीं एक परीक्षार्थी ने कहा कि, 'कलम तोड़ दिए हैं.'

''परीक्षा बहुत अच्छी गयी है. प्रश्न आसान थे. 70 प्रतिशत से अदिक अंक आएंगे. समय की कोई कमी नहीं थी.''- सूर्यमणि, परीक्षार्थी

1523 केंद्रों पर परीक्षा : आपको बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज 1 फरवरी से शुरू हुई है जो 12 फरवरी तक चलेगी. राज्य के 1523 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. पटना में इसके लिए 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा का आयोजन चल रहा है. पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त हुई है. सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा में 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

इंटर परीक्षा के दौरान देरी के कारण परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, छात्राओं ने की दीवार फांदकर एंट्री

लेट से पहुंचने पर नहीं दे सके परीक्षा, छपरा के गंगा सिंह कॉलेज पर इंटर परीक्षार्थियों का बवाल

Last Updated : Feb 1, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.