ETV Bharat / state

शिक्षा और वृद्धा पेंशन मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा, केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 5:15 PM IST

बिहार विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा
बिहार विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा

Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष ने शिक्षा विभाग और वृद्धा पेंशन मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. माले विधायक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा

पटनाः बिहार विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के मसले पर विपक्ष का हंगामा हुआ. विपक्ष सदन से उठकर वेल में चले गए. सरकारी स्कूल के समय में बदलाव को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के नेताओं ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विपक्ष की ओर से कार्य स्थगन प्रस्ताव डाला गया, लेकिन विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया.

आदेश का नहीं हुआ पालनः माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूल के समय सारणी में बदलाव के आदेश दिए थे. सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 तक स्कूल खोलने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने समय में बदलाव नहीं किया. स्कूल 9:00 बजे से लेकर 5:00 तक खोले जा रहे हैं.

ऐसे अधिकारी पर हो कार्रवाईः भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुख्यमंत्री के आदेश को भी नहीं मानते हैं. ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

"नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि स्कूल के समय को 9 से 5 बदलकर 10 से 4 किया जाएगा. लेकिन उनके पदाधिकारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. हमलोगों की मांग है कि ऐसे पदाधिकारी को बर्खास्त किया जाए." -महबूब आलम, माले विधायक

वृद्धा पेंशन में हो बढ़ोतरीः राष्ट्रीय जनता दल नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मानते हैं. वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कहा कि "हमने सरकार से मांग की है कि मात्र ₹400 पेंशन दिए जाते हैं. जबकि दूसरे राज्यों में 2000 से अधिक पेंशन दिया जाता है. बिहार में भी वृद्धावस्था पेंशन बढ़कर 3000 किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ेंः केके पाठक के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा, बोले चंद्रशेखर- शिक्षा विभाग में हुई गड़बड़ियों की खोलेंगे पोल

Last Updated :Feb 20, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.