ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, डॉ. करण सिंह ने बोला गुडबाय, आज थामेंगे बीजेपी का दामन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 8:29 AM IST

कांग्रेस को गुडबाय,बीजेपी में एंट्री
कांग्रेस को गुडबाय,बीजेपी में एंट्री

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में कद्दावर नेता रहे डॉ करण सिंह आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया है की बड़ी संख्या में उनके समर्थक इस दौरान भाजपा में शामिल होंगे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में डॉक्टर करण सिंह ने भंवर जितेंद्र सिंह, राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लेकर अपनी भड़ास निकाली.

कांग्रेस को गुडबाय,बीजेपी में एंट्री

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व के लिए आज शुभ मुहूर्त का ऐलान होने वाला है. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान करेगा. इस बीच सियासी दलों के बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. शुक्रवार को अलवर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद देर शाम डॉक्टर करण सिंह जयपुर पहुंचे. अहिरवाल क्षेत्र में यादव समाज के बड़े चेहरे के रूप में डॉक्टर करण सिंह की पहचान रही है और वह फिलहाल यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा डॉक्टर करण सिंह दो बार सांसद और विधायक रह चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर लोकसभा चुनाव में टिकट हासिल नहीं कर पाने क के कारण उन्होंने कांग्रेस से खुलकर बगावत की है.

ईटीवी भारत से बातचीत में डॉक्टर करण सिंह ने बताया कि आज वे बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं और इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस नेता और जितेंद्र सिंह को जिम्मेदार बताया है. डॉक्टर करण सिंह यादव ने कहा कि भंवर जितेंद्र सिंह राजशाही मिजाज के हैं और उन्हें खुशामद करने वाले लोग ज्यादा पसंद है. जितेंद्र सिंह के कारण ही उनकी टिकट कटी है और उन्हें भंवर जितेंद्र सिंह लगातार एंटी कांग्रेस एलिमेंट के रूप से स्थापित करने रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस में रहना मुमकिन नहीं है करण सिंह बोले की जितेंद्र सिंह के घर पर ही कांग्रेस कैद होकर रह गई है.

पढ़ें: खुद को बाहरी बताने पर बिफरे शेखावत, बोले- पहले अपने राजकुमार की तरफ देखें

राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लेकर कही ये बात : डॉ करण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी खुशामद करने वाले लोगों को ही करीब रखते हैं. ऐसे में इस दौड़ में वे भंवर जितेंद्र के पीछे रह गए हैं और टिकट पर विचार नहीं होने से जाहिर होता है कि अब इस दिशा में बात करने का कोई फायदा नहीं है. वही अशोक गहलोत के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में वे पूर्व मुख्यमंत्री से भी नाराज हैं और निराश हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत ने उनका पक्ष नहीं रखा, जिसके कारण उनका टिकट काटा गया. करण सिंह बोले की गहलोत अगर खुलकर अपनी बात कहते, तो उन्हें आज यह कदम नहीं उठाना पड़ता.

मुख्यमंत्री बिछाएंगे पलक पावड़े : करण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उन्हें भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों के साथ भाजपा की ज्वॉइनिंग करवाएंगे. बीजेपी से राजनीतिक विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा नेता पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत कर रहे हैं, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि टिकट मिलने के बाद खुद भूपेंद्र यादव ने उनसे मदद मांगी थी, लिहाजा भूपेंद्र यादव के कहने पर वे और उनके समर्थक अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. भूपेंद्र यादव को लेकर करण सिंह ने कहा कि देश के केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में से एक भूपेंद्र यादव के जीतने से अलवर और यादव समाज का फायदा होगा. वही अलवर से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी डॉक्टर जसवंत यादव को लेकर उन्होंने कहा कि जसवंत यादव ने भी कहा था कि भूपेंद्र यादव को टिकट नहीं मिलेगी, तो वह डॉक्टर करण सिंह की मदद करेंगे. ऐसे जाहिर होता है कि जसवंत और करण सिंह मित्र हैं.

पढ़ें: राजस्थान में सियासी उठापटक जारी, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

करण सिंह के समर्थक भी जॉइन करेंगे भाजपा: पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने दावा किया है कि उनके साथ आज जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, मालाखेड़ा प्रधान वीरमति, उमरैण प्रधान दौलतराम, पूर्व वीसी जेपी यादव और बीएल वर्मा, पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव की पत्नी कविता यादव और पुत्रवधू अंजलि यादव, ऑल इण्डिया यादव महासभा के महासचिव दिनेश यादव अब बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के साथ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.