ETV Bharat / state

एमपी के परिवहन विभाग के चेकपोस्ट जल्द होंगे डिजिटल, अपनाया जाएगा गुजरात मॉडल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 10:38 PM IST

transport minister uday pratap
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप का बड़ा ऐलान

MP Transport Checkpost Digital Soon : एमपी में बहुत जल्द परिवहन विभाग के चेकपोस्ट डिजिटल होने जा रहे हैं. परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने ऐलान किया कि जल्द ही चेकपोस्ट गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाए जाएंगे.

एमपी के परिवहन विभाग के चेकपोस्ट जल्द होंगे डिजिटल

भोपाल। प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं चेकपोस्ट अब मैनुअली ऑपरेट नहीं होंगी. परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने ऐलान किया कि अब परिवहन चेकपोस्ट पूरी तरह से डिजिटल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा की इन चौकियों को गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इससे सिस्टम डिजिटल होगा और चुंगियों पर होने वाली अवैध वसूली बंद हो जाएगी.

अवैध वसूली पूरी तरह बंद

परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि परिवहन चेकपोस्ट को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन उनमें होने वाली अवैध वसूली पूरी तरह से बंद की जाएगी. सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल होगा और गुजरात पैटर्न पर इसे अपनाया जाएगा. अभी लोकसभा चुनाव हैं लेकिन हमारी कोशिश ये है कि इसे जल्द से जल्द लागू कर दें.

परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली के आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि परिवहन विभाग चेकपोस्ट के जरिए भारी भ्रष्टाचार कर रहा है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए उदय प्रताप ने कहा कि पहले वो ये देख लें कि उनकी 15 महीने की सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया है. आरोप लगाने के पहले जीतू पटवारी अपने गिरेबान में झांके.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में अब हर वाहन चालक को लगवानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्यों है जरूरी

MP News: सावधान ! ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो देना होगा ज्यादा जुर्माना, एम्बुलेंस का रास्ता रोकने पर 10 हजार का फाइन

अपनाया जाएगा गुजरात मॉडल

प्रदेश में संचालित परिवहन चेकपोस्टों पर आवागमन को सुगम और सरल बनाने के लिए गुजरात राज्य की तर्ज पर चेकपोस्टों को बंद कर चेकिंग व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा. इससे जहां एक तरफ वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं दूसरी और वाहन चालकों के समय की बचत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.