ETV Bharat / state

भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों के विकास कार्यों का PM करेंगे वर्चुअली शुभारंभ, देखें- किस स्टेशन पर क्या सुविधाएं बढ़ेंगी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 8:30 AM IST

Amrit Bharat Station : भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों के कई विकास कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे. विकास कार्यों के तहत स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के अलावा रेलवे क्रॉसिंग आदि के कार्य होंगे.

Amrit Bharat Station
भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों के विकास कार्यों का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में लगभग 77,800 करोड़ रुपए से अधिक की 32 रेलवे परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. इस बार के बजट में मध्यप्रदेश को 15,143 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है. 80 स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. ‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ स्कीम के तहत मध्यप्रदेश के 34 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में किया था. इनमें भोपाल मंडल के 11 स्टेशन हैं. इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़ , शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा में पुनर्विकास कार्य चल रहा है.

भोपाल मंडल में 345.25 करोड़ रुपये की लागत से विकास

अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 550 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रेलवे फ्लाई ओवर-अंडर पास के शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा. इसमें भोपाल मंडल के 5 स्टेशन, 4 ओवरब्रिज एवं 2 अंडरपास शामिल हैं. भोपाल मंडल में कुल 345.25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होने हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित 5 स्टेशनों खिरकिया, सांची, बीना, अशोकनगर, शाजापुर पर कुल 234.29 करोड़ रुपये की लागत से विकास कर्य होंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल रेल मंडल में बनेंगे 4 आरओबी

इसके अलावा भोपाल मंडल में 4 आरओबी का निर्माण होगा. इसमें औबेदुल्लागंज-इटायकला के मध्य लेवल क्रॉसिंग गेट (बिशनखेड़ा गेट), सलामतपुर के पास स्थित लेवल क्रोसिंग गेट (बदकपुर-गुलगांव), सोराई यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (सोराई फाटक) व कल्हार यार्ड के पास लेवल क्रॉसिंग गेट (चिन्नोटा फाटक) के पास आरओबी का निर्माण किया जाना है. भोपाल मंडल के इन आरओबी का निर्माण कुल 97.89 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके अलावा गंजबासौदा यार्ड स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट (हरदु खेड़ी) व घाटीगांव के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट (बसोटा रोड) का भी काम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.