ETV Bharat / state

एमपी के सीएम और मंत्री पत्नियों को कराएंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या में होगी पूरी मोहन कैबिनेट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:24 AM IST

Mp cabinet ayodhya visit today : मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कई मंत्रियों के साथ उनकी पत्नियां भी रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकती हैं.

Mp cabinet ayodhya visit today
अयोध्या में एमपी के 30 मंत्री और सीएम

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) आज सोमवार को अपने 30 कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. यहां मोहन यादव की पूरी कैबिनेट श्रीरामलला के दर्शन करेगी. खास बात ये है कि इस दौरान सीएम सहित कई मंत्रियों की पत्नियां भी दर्शन करने साथ जाएंगी. दर्शन के बाद यूपी में ही मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक भी आयोजित की गई है. पूरी कैबिनेट भोपाल में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद विशेष विमान से आज अयोध्या पहुंच रही है.

मंत्रियों की पत्नियां, परिवार भी हो सकते हैं साथ

अयोध्या में रामलला (Ayodhya Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाने का विचार रखा था. लेकिन फरवरी में भारी भीड़ के चलते ये कार्यक्रम मार्च में रखा गया. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कई मंत्रियों के साथ उनकी पत्नियां और परिवार के सदस्य भी रामलला के दर्शन के लिए साथ पहुंच सकते हैं.

Mp cabinet ayodhya visit today
मोहन सरकार की पूरी कैबिनेट

राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने दिया समय

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट को दर्शन के लिए अपना कार्यक्रम भेजा था. राम जन्मभूमि (Ramjanm bhumi trust) ट्रस्ट ने इसके बाद सरकार को 4 मार्च का समय दिया. ट्रस्ट ने फरवरी में भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया.

प्राण प्रतिष्ठा पर प्रदेश में हुए थे विभिन्न कार्यक्रम

Read more -

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा

इस अंदाज में शिवराज से मिले मोहन यादव, खास कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में नजर आए थे. कार्यक्रम में देश के की तमाम हस्तियों के साथ सभी वर्गों के लोग शामिल हुए थे. हालांकि, इस आयोजन में प्रोटोकॉल के चलते गिने-चुने लोगों को ही न्योता भेजा गया था. ऐसे में एमपी कैबिनेट के मंत्री अब जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक एमपी के सीएम और 30 मंत्रियों के अयोध्या जाने को लेकर यूपी सरकार ने खास व्यवस्थाएं भी की हैं.

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.