ETV Bharat / state

भोपाल के टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग, बारात में फंसी फायर ब्रिगेड, आधी फैक्ट्री जलकर खाक - Fire in timber market bhopal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 7:29 AM IST

छोला दशहरा मैदान के पीछे स्थित टिंबर मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई. यहां टिंबर की कई फैक्ट्रियां और गोदाम मौजूद हैं, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

FIRE IN TIMBER MARKET BHOPAL
भोपाल के टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग

भोपाल के टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग

भोपाल. राजधानी के छोला क्षेत्र स्थित टिंबर मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन फतेहगढ़ सहित सभी फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया, जो सड़कों पर निकल रही बारातों में फंस गईं. जैसे-तैसे फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचीं लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी और आधे से ज्यादा गोदाम व फैक्ट्री जलकर खाक हो चुका था. इसके बाद फायर फाइटर्स ने मोर्चा संभाला और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लेती आग

जानकारी के मुताबिक छोला दशहरा मैदान के पीछे टिंबर मार्केट है, जहां एक दर्जन से ज्यादा बड़ी टिंबर फैक्ट्रियां हैं. यहां बड़े पैमाने पर लकड़ी का स्टॉक रखा होता है. इन्हीं में से एक फैक्ट्री में रविवार रात करीब आठ बजे आग लग गई. आग की लपटों ने पलभर में ही विकराल रूप ले लिया. शुरुआत में आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने आग बुझाने की नाकाम कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वजह ये थी कि यहां लकड़ी का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था. अगर वक्त पर आग काबू नहीं की जाती तो आग पूरे क्षेत्र में फैल सकती थी.

Read more -

जनरल बोगी में चढ़ते वक्त फिसला पैर, ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने दिखाई तत्परता

अंधड़ ने मचाई तबाही, 10 एकड़ में लगी फसल खाक, एमपी में खतरनाक रूप ले रहा मौसम -

आग लगने से पेड़ भी हुआ धराशायी

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम के पास मौजूद एक पेड़ भी जल गया. जब पेड़ पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया तो पेड़ जमीन पर आ गिरा. गनीमत ये रही कि दमकलकर्मी तत्काल वहां से हट गए, जिससे बड़ा हादसा होते टल गया. आग किन कारणों से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.