ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, जानिए कब जारी होगी बीजेपी की सूची

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:02 PM IST

BJP Election Meeting in Delhi : एमपी में लोकसभा के लिए बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में गुरुवार को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है.

lok sabha election 2024
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

भोपाल। दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के साथ ही एमपी में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. माना ये जा रहा है कि पार्टी पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी जो पार्टी की मजबूत जमीन मानी जाती हैं. कोर ग्रुप की मीटिंग में हर सीट पर उम्मीदवारों के पैनल पर भी मंथन हो चुका है. अब चुनाव समिति की बैठक में फाइनल नाम पर चर्चा होनी है. विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी चौंकाने वाले नाम सामने ला सकती है. 12 से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. गुरुवार की देर शाम सात बजे पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक होगी.

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

एमपी में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. कोर कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो जाने के बाद चुनाव समिति की बैठक में नाम फाइनल होंगे और उसके बाद सूची जारी की जाएगी. एमपी में 2014 के बाद से लगातार बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है. 2014 में पार्टी की 27 सीटें आई थी. 2019 में बढ़कर 28 हो गईं, केवल एक छिंदवाड़ा सीट बीजेपी हारी थी. लिहाजा पार्टी पहली सूची में उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी, जहां बीजेपी दशकों से मजबूती से जमी हुई है.

bjp election preparation
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक

20 से ज्यादा टिकट काट सकती है पार्टी

बहुत तेजी से ये सियासी अटकलें हैं कि बीजेपी एमपी में लोकसभा की 29 सीटों में से 20 से ज्यादा सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. एमपी में पहले ही 7 सासदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा चुका है. पार्टी का फोकस इस बार युवा उम्मीदवारों को मौका देने का है. वरिष्ठ राजनतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "बीजेपी अब परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. यूं भी आम चुनाव बीजेपी की मजबूत सीटों पर केवल पीएम मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा. जहां उम्मीदवार का चेहरा भी देखा जा सकता है पार्टी वहां ज्यादा मंथन कर रही है."

ये भी पढ़ें:

MP की सभी लोकसभा सीटों पर BJP की रायशुमारी तेज, नए चेहरों पर फोकस, इन 6 सीटों पर बनी सहमति

एमपी में लोकसभा टिकट के लिए मंथन, केन्द्र ने की रायशुमारी पूरी, फिर आएंगे चौंकाने वाले नाम

शाम सात बजे से केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली में गुरुवार शाम सात बजे से बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. इसी बैठक के बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि पार्टी पहले करीब 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है जिसमें सात से आठ नाम एमपी के भी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.