ETV Bharat / state

लोकसभा सीट पर 384 से ज्यादा प्रत्याशी तो वोटिंग वैलेट पेपर से, MP में अभी ऐसी स्थिति नहीं - EC Media Workshop Bhopal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 5:21 PM IST

bhopal Election Commission Media Workshop
चुनाव आयोग की मीडिया कार्यशाला

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों के प्रति जागरूक करना भी मीडिया की ड्यूटी है. लोकसभा चुनाव में 384 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर वैलेट पेपर से चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि ऐसी स्थिति एमपी में अभी तक कहीं नहीं बनी.

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन

भोपाल। मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रशासन अकादमी में चुनाव आयोग की मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अगर कोई प्रत्याशी किसी होटल में इंटरव्यू के दौरान अपनी उपलब्धि गिनाता है या वोट मांगता है तो उस कार्यक्रम पर हुए खर्च की राशि प्रत्याशी के खर्च में जोड़ी जाएगी. ये ध्यान रखें कि लोगों तक ये इंटरव्यू संतुलित तरीके से पहुंचे. आयोग द्वारा पॉलिटिकल लेवल पर चर्चा के बाद मीडिया ब्रीफ जारी की जाती है ताकि भ्रामक जानकारी न जाए.

सोशल मीडिया पर अफवाहों से मतदाता सतर्क रहें

उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही एक अफवाह का उदाहरण देते हुए कहा कि वोट नहीं देने पर 300 रुपए देने पड़ेंगे, ये पूरी तरह से झूठी थी. अनुपम राजन ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है और अधिकार भी है. इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए. डाक मतपत्र जुड़े एक सवाल के सवाल के जबाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कि चुनाव में खड़े होने वाले 384 प्रत्याशियों तक ईवीएम से चुनाव होगा. पहले चरण में जबलपुर-19 कैडिंडेट हैं, जिसके लिए 2 ईवीएम लगाई जाएंगी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर आयोग का जोर

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान 75 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाने में हम सफल हुए और 2023 में 77.82 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में 71 प्रतिशत था, जिसे इस बार भी बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. वर्तमान लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरुकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. मतदाताओं में भी जागरूकता बढ़ी है. महिला मतदाताओं का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है. अनुपम राजन ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में पिचकारियों पर दिखी मोदी-योगी की तस्वीर, कांग्रेस ने की शिकायत

चुनाव आयोग का ऐसा जबरदस्त ऐप, जिससे राजनीतिक दलों का छूटा पसीना

आपात परिस्थितियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों सुरक्षाबलों को गंभीर बीमारी या दुघर्टना होने पर विशेषज्ञ सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने के लिये एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल आज फिर से दाखिल किए जा रहे हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चरणों के मतगणना 4 जून को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.