भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च की दोपहर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 4 दिन तक चलेगी. इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश में 698 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. यात्रा की एंट्री मुरैना लोकसभा के मुरैना जेबी ढाबा पिपरई से होगी और 6 मार्च को रतलाम लोकसभा के सैलाना से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा 4 दिनों में प्रदेश की 7 लोकसभा, 9 जिले और 54 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश की लोकसभा सीटों पर बड़ा असर दिखा पाएगी.
राहुल गांधी न्याय यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 2 मार्च - भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दोपहर डेढ़ बजे मुरैना के जे.बी ढाबा पिपरई (देवपुरी ढाबा) में प्रवेश करेगी. मुरैना में राहुल गांधी का रोड शो और स्वागत कार्यक्रम होगा. यह क्षेत्र मुरैना लोकसभा सीट में आता है. न्याय यात्रा के दौरान ग्वालियर शहर में रोड शो शहर के चार नाका से आयोजित होगा जो जीरा चौक तक जायेगा, यहां राहुल गांधी का संबोधन भी होगा.
- 3 मार्च - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 मार्च को अग्निवीर पूर्व सैनिक से संवाद के साथ शुरू होगी. न्याय यात्रा का सुबह 8.30 बजे घाटीगांव में स्वागत होगा और सुबह 10.00 बजे मोहना गांव में स्वागत होगा. दोपहर 11.30 बजे मोहखेड़ा में आदिवासी संवाद. दोपहर 12.30 बजे सातनवाड़ा में न्याय यात्रा का स्वागत. सातनवाड़ा में दोपहर भोज. दोपहर 2 बजे बाबू क्वार्टर शिवपुरी से झांसी रोड तिराहा तक रोड़ शो. शाम 4 बजे कोलारस में और शाम 5 बजे लुकवासा में न्याय यात्रा का स्वागत. शाम 6.30 बजे बदरवास में राहुल गांधी का संबोधन. रात्रि विश्राम ईश्वरी बदरवास में होगा.
- 4 मार्च - न्याय यात्रा सुबह 8.30 बजे मियाना जिला गुना से शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे हनुमान चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. सुबह 11 बजे रूठिआई में न्याय यात्रा का स्वागत. दोपहर 12.30 बजे राघोगढ़ में साडा कॉलोनी से राघोगढ़ नया बस स्टेंड तक रोड शो. दोपहर 1 बजे यूनिवर्सिटी राघोगढ़ में दोपहर भोज के बाद दोपहर 2 बजे बीनागंज में न्याय यात्रा का स्वागत. शाम 5 बजे पीपल चौराहा ब्यावरा में आमसभा. शाम 6 बजे भाटखेड़ी राजगढ़ में किसान संवाद, फिर भाटखेड़ी में ही रात्रि विश्राम.
- 5 मार्च - सुबह 8.30 बजे पिछोर में और सुबह 9.30 बजे सारंगपुर में न्याय यात्रा का स्वागत. सुबह 11.30 बजे शाजापुर टंकी चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो. दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत. दोपहर 1 बजे संस्कार पब्लिक स्कूल में दोपहर भोज के साथ परीक्षार्थी संवाद होगा. न्याय यात्रा कायथा, विजयगंज मंडी होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचेगी. राहुल गांधी महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. शाम 5 बजे उज्जैन गेट से देवास गेट तक युवा अधिकार रैली. रात्रि विश्राम इंगोरिया में होगा.
- 6 मार्च - सुबह 9 बजे बड़नगर में महिला संवाद कार्यक्रम. सुबह 10 बजे बड़नगर में रोड शो. सुबह 11.30 बजे बदनावर में सभा के बाद दोपहर भोज होगा. दोपहर 3 बजे रतलाम और शाम 4 बजे सैलाना में यात्रा आयोजित होगी. इसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.
इन लोकसभा सीटों से गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरूआत मुरैना लोकसभा सीट से होगी. इसके बाद ग्वालियर, गुना-शिवपुरी, राजगढ़, उज्जैन, देवास, धार और रतलाम लोकसभा में राहुल गांधी रोड-शो, सभा और संवाद करेंगे.
7 लोकसभा का चुनावी इतिहास भी जान लें...
- मुरैना लोकसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी का पिछले 7 चुनावों से कब्जा है. पिछला चुनाव इस सीट से नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीता था. कांग्रेस ने आखिरी बार 1991 में इस सीट से चुनाव जीता था. 1991 में कांग्रेस के बारेलाल जाटव चुनाव जीते थे.
- ग्वालियर लोकसभा सीट: ग्वालियर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने आखिरी बार 2004 में चुनाव जीता था, इसके बाद से लगातार चार चुनावा से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2007 और 2009 में बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया, 2014 में नरेन्द्र सिंह तोमर और 2019 में विवेक शेजवरकर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे.
- गुना लोकसभा सीट: यह सीट सिंधिया परिवार के प्रभाव वाली रही है. 1989 से 1998 तक चार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से विजयाराजे सिंधिया यहां से सांसद चुनी जाती रहीं. 1999 में माधवराव सिंधिया और 2002 से 2014 तक चार चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतते आए. हालांकि 2019 में बीजेपी ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी.
- राजगढ़ लोकसभा सीट: इस सीट पर पिछले दो चुनाव 2014 और 2019 में बीजेपी के रोडमल नागर सांसद हैं, हालांकि इसके पहले इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मजबूत पकड़ रही है. 1991 से 2009 तक 7 लोकसभा चुनाव में से 6 कांग्रेस ने जीते हैं.
- उज्जैन लोकसभा सीट: इस सीट पर पिछले दो लोकसभा चुनाव से बीजेपी जीतती आ रही है. 2009 में आखिरी बार कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में बीजेपी के चिंतामणी मालवीय और 2019 में अनिल फिरोजिया ने चुनाव जीता.
- धार लोकसभा सीट: एसटी के लिए रिजर्व धार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 2009 में आखिरी चुनाव जीता था. 2009 में गजेंन्द्र सिंह राजूखेड़ी ने इस सीट को कांग्रेस की झोली में डाला था. 2014 में बीजेपी की सावित्री ठाकुर और 2019 में छतर सिंह दरबार ने चुनाव जीता था.
- रतलाम लोकसभा: एसटी के लिए रिजर्व इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रभाव रहा है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गुमान सिंह डामोर को मैदान में उतारकर इस सीट को कांग्रेस से छीन लिया था.
राजनीतिक विश्लेषक अजय बोकिल कहते हैं कि "राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा लोकसभा सीटों से गुजरेगी, इस दौरान वे कई स्थानों पर वे लोगों से संवाद करेंगे, रोड शो करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में यात्रा की थी, लेकिन उनकी यात्रा का बहुत चमत्कारिक असर दिखाई नहीं दिया था, जबकि प्रदेश में कांग्रेस का अच्छा माहौल दिखाई दे रहा था. इसलिए यह कहना कठिन होगा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सीटों पर बीजेपी के लिए कांग्रेस बहुत चुनौती पेश कर पाएगी. कुछ सीटों खासतौर से रतलाम, धार, राजगढ़ कांग्रेस के लिए संभावनाशील सीटें बनी हुई हैं. हालांकि, यहां भी बीजेपी का संगठन कोई कसर नहीं छोड़ रहा.