ETV Bharat / state

स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली 15 साल की लड़की को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - Bhilai Road Accident

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 7:46 PM IST

Updated : May 23, 2024, 9:37 PM IST

Bhilai Road Accident भिलाई में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को सड़क हादसे में 15 साल की लड़की की जान चली गई. 10वीं क्लास की छात्रा स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. Scooty Accident

Bhilai Road Accident
भिलाई एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र के पंथी चौक पर ट्रक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में 10वीं क्लास की स्टूडेंट की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद थाने में आकर उसने सरेंडर कर दिया.

तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला: छात्रा का नाम रिद्धिमा साहू है. जो रिसाली के कृतिका अपार्टमेंट में रहती थी. 15 साल की छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती थी. गुरुवार शाम को घर से स्कूटी से सेक्टर 10 कोचिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान पंथी चौक के मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक ड्राइवर पहले फरार फिर थाने में किया सरेंडर: सड़क हादसे के बाद भिलाई एएसपी सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, पंचनामा कार्रवाई की. इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क में जाम लग गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ड्राइवर ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

ट्रक चालक ने 10वीं की छात्रा को रौंद दिया. ट्रक चालक फरार हो गया था. उसने सरेंडर किया है. हिरासत में ले लिया गया है. ट्रक चालक का कहना है कि वो समझ नहीं पाया और हादसा हो गया -सुखनंदन सिंह राठौर, एएसपी

इस समय टाउनशिप में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. डामरीकरण के बाद सड़कों पर रेत बिछा दी जा रही है. जिससे कई गाड़ियां सड़क पर फिसल जा रही है. एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग को नोटिस जारी किया जाएगा.

मॉर्निंग वॉक पर निकले पति पत्नी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत - Bhilai Road Accident
नाबालिग के लापता होने पर परिजनों ने घेरा थाना, विशेष समुदाय के युवक पर लगाए आरोप - missing minor
कवर्धा में 19 की मौत को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने माना जनहित याचिका का मुद्दा, 24 मई को सुनवाई - Chhattisgarh High Court


Last Updated : May 23, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.