ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजनलाल सरकार, CMR में हुई हाईलेवल समीक्षा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 3:02 PM IST

Bhajanlal government takes big action in paper leak case, पेपर लीक मामले में प्रदेश की भजनलाल सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है. मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एसओजी एडीजी वीके सिंह ने जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती में की गई कार्यवाही का ब्यौरा भी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा हैं.

पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजन लाल सरकार
पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजन लाल सरकार

एसओजी एडीजी वीके सिंह

जयपुर. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए पेपर लीक मामला एक बड़ा मुद्दा रहा है. यही वजह है कि सरकार बनने के बाद से ही भजनलाल सरकार पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन की तैयारी में है. एक के बाद एक लगातार हो रही कार्रवाई के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा OTS स्थित अपने कार्यालय पर हाई लेवल की बैठक की.

सीएम की अध्यक्षता में हाईलेवल समीक्षा: CMR में पेपर लीक मामलों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक कर SIT की ओर से अब तक की कार्रवाई,अनुसंधान, गिरफ्तारियों को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में एसओजी एडीजी वीके सिंह ने जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा हैं. वहीं पेपर लीक मामले में अभी तक कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसओजी की रडार पर है. ऐसे में उनसे संबंधित सभी जानकारी भी आज बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप गई है. यह भी बताया जा रहा है कि एसओजी ने जिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को आरोपी के तौर पर चिन्हित किया है, इनमें से जो फरार चल रहे हैं उनकी सैलरी और भत्ते रोकने के लिए भी सीएम भजनलाल को एसओजी की ओर से कहा गया है, जिससे फरार आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके. इसके साथ ही एसआईटी विंग में नफरी बढ़ाने और जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना के लिए भी एसओजी की तरफ से प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा गया है.

पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक: SOG ने टॉपर सहित 14 प्रशिक्षु SI को किया गिरफ्तार, परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक भी धरा

रिपोर्ट होगी पेश : बताया जा रहा है कि पेपर लीक के अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व मे SIT बनाने की घोषणा की थी, जिसको लेकर ऑपरेशंस को एसओजी पूरा कर रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश : दरअसल देश में होने वाली लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजन लाल सरकार की कोशिश होगी कि युवाओं से जुड़े अहम मुद्दे पेपर लीक जैसे मामले पर बड़ी एक्शन रिपोर्ट जनता के सामने पेश की जाए. यही वजह है कि सरकार बनने के साथ से शुरू करवाई लगातार जारी है. अब तक जांच एजेंसी ने कई मामलों का खुलासे कर चुकी है. बता दें कि जयपुर के हसनपुरा स्थित रविंद्र बाल भारती स्कूल से पेपर लीक हुआ था, जिसमें पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई ने कराया था पेपर लीक, इस मामले में एसआईटी ने 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था. पेपर लीक जुड़े मामले में ही जांच एजेंसी ने आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा से भी पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 14, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.