ETV Bharat / state

कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरना पड़ा भारी, आग का गोला बनी कार, दुकान को भी लिया चपेट में

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:52 PM IST

Car catches massive fire in betul : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर है. यहां पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कंप्रेसर के जरिए कार में गैस भरी जा रही थी.

Car catches massive fire in betul
आग का गोला बनी कार,

आग का गोला बनी कार

बैतूल. बुधवार को जिले की शोभापुर कॉलोनी में तब हड़कंप मच गया जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक कार में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह हादसा कार में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते समय हुआ है. आग लगते ही आसपास मौजूद लोग जान बचाकर भागे और अफरा-तफरी मच गई.

कार में भरी जा रही थी घरेलू गैस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर है. यहां पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कंप्रेसर के जरिए कार में गैस भरी जा रही थी. इसी दौरान गैस ने आग पकड़ ली और कार धू-धूकर जलने लगी. आग लगते ही कार मालिक और दुकान संचालक जान बचाकर भागे जिससे जलती हुई कार कुछ आगे बढ़ी और देखते-देखते दुकाने ने भी भीषण आग पकड़ ली.

Read more -

इंदौर में हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

आमला रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे ट्रेन के एसी कोच, प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप

वर्षों से चल रहा पेट्रोल-गैस का अवैध धंधा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल स्टोर में अवैध रूप से गैस भरने के अलावा पेट्रोल बेचने का भी काम वर्षों से चल रहा था. मना करने पर भी दुकान संचालक आसपास के व्यापारियों की बात नहीं मानता था, जिसके खिलाफ कई बार शिकायत भी दर्ज की गई थी. आगजनी की इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.