ETV Bharat / state

बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 3:45 PM IST

बेमेतरा जिले में किसान के साथ बैंक में धोखाधड़ी हुई है. किसान ने शिकायत किया है कि उसके खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने तत्कालीन बैंक मैनेजर पर कोरा चेक लेने का आरोप लगाते हुए शक जाहिर किया है. पुलिस ने शिकायत पर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

BEMETARA BANK FRAUD
किसान के साथ बैंक में धोखाधड़ी (ETV BHARAT)

किसान के साथ बैंक में धोखाधड़ी (ETV BHARAT)

बेमेतरा : जिले के बेरला स्थित डीसीबी बैंक शाखा में किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित किसान दिनेश कुमार साहू के खाते से बिना जानकारी 1.40 लाख रुपए दूसरे के खाते में ट्राीसफर करने के आरोप हैं. किसान ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में शिकायत की है. एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल ने केस की जांच करने की बात कही है.

किसान ने की एसडीओपी से शिकायत : पूरा वाकया बेरला के डीसीबी बैंक का है. जहां साल 2018 में किसान दिनेश कुमार साहू ने बेरला के शाखा से केसीसी लोन लिया था. उसी दौरान अचानक किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये नटवर लाल पटेल के खाते में ट्रांसफर हो गया. जिसकी शिकायत किसान ने बैंक प्रबंधन से की थी. वह पुलिस थाना का भी सैकड़ों बार चक्कर काट चुका है, लेकिन उसके बाद भी किसान की समस्या का निराकरण नहीं किया गया.

तत्कालीन प्रबंधक पर ब्लैंक चेक लेने का आरोप : किसान दिनेश कुमार साहू ने बेरला एसडीओपी दिनेश कुमार साहू को आवेदन सौंपा है. इसमें बताया गया है कि डीसीबी बैंक बेरला के तत्कालीन बैंक मैनेजर ने किसान से कोरा चेक में हस्ताक्षर करके रख लिया था. कुछ दिनों बाद जब किसान ने बैंक में अपना खाता चेक करवाया तो करीब 1 लाख 40 हजार ट्रांसफर किए जाने का खुलासा हुआ था. बैंक से मिले रिकार्ड के मुताबित, किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये नटवर लाल पटेल के खाते में ट्रांसफर हुए है.

पुलिस ने जांच और कार्रवाई का दिया भरोसा : परेशान किसान ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल से किसान ने इस संबंध में शिकायत की है. बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने किसान को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.

सक्ती के बैंक में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर धोखाधड़ी, फरार कैशियर की तलाश में पुलिस - Bank Fraud in Sakti
पूर्व सीएम के गढ़ में 'मंत्री' की हत्या,जानिए क्यों रची गई साजिश, पुलिस के हाथ अब तक खाली - Durg massacre
कवर्धा में जुआरी बेटे से तंग आकर मां बाप ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार - KAWARDHA MURDER CASE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.