ETV Bharat / state

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र: दूसरे चरण के चुनाव के लिए 2254 मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टिंयां - loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 1:47 PM IST

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान दल रवाना हो चुके हैं. इस संसदीय सीट के लिए 2641 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर कुल 22 लाख 06 हजार 237 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Polling parties leaving for polling stations from Barmer
बाड़मेर से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां

बाड़मेर. लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर मतदान शुक्रवार को होगा. मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मतदान दल शुक्रवार को ईवीएम लेकर अपने अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गए. इससे पहले मतदानकर्मियों को तीसरा और अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बाड़मेर के पीजी कॉलेज में दिया गया.

लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों में भी उत्साह देखा गया. वे ईवीएम के साथ उत्साहपूर्वक अपने गंतव्य स्थल की और रवाना हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि दूसरे चरण में 26 अप्रेल को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए बाड़मेर जिले में 2254 मतदान बूथ बनाए हैं. इस सीट पर कुल 22 लाख 06 हजार 237 मतदाता हैं. एक पोलिंग पार्टी में एक पुलिसकर्मी सहित 5 सदस्य हैं. पीजी कॉलेज में विधानसभावार टीमों के लिए व्यवस्थाएं की गई है. यहां से मतदान रवाना किए गए. ये दल गुरुवार शाम तक अपने बूथों पर पहुंचेंगे.

देखें: लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट

कल सुबह छह बजे से होगा मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. उससे पहले मतदान बूथ पर मॉक पोल किया जाएगा. बूथों पर माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की.

बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल: जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तरह की तैयारियों को पूरा किया गया है. मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. पुलिसकर्मियों से लेकर पुलिस अधिकारी तक को अपनी जिम्मेदारी समझा दी गई है. चुनाव के दौरान केंद्रीय बल की 11 कंपनियां बाड़मेर में आई हैं. प्रत्येक विधानसभा में जाप्ता रिजर्व में रखा गया है. इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर पुलिस मोबाइल पार्टी ओर क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.