ETV Bharat / state

बन्ना गुप्ता बोले- जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक की तरफ से होगा बाहुबली प्रत्याशी, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना - Candidate on Jamshedpur seat

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 7:45 PM IST

बन्ना गुप्ता में जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी पार्टी को चुनाव मे कमजोर करने लिए साजिश कर रही है. जिसके तहत कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दिया गया है. जिनकी हैसियत दो करोड़ की नहीं वैसे लोगो द्वारा दो सौ करोड़ भाजपा के खाते मे दिया गया है इसकी जांच हो। वही उन्होंने कहा है की जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का बाहुबली प्रत्यासी चुनाव लड़ेगा।

Dancing and singing during Holi Milan celebration in Giridih
Dancing and singing during Holi Milan celebration in Giridih

बन्ना गुप्ता का बयान

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. एक तरफ जहां उन्होंने कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को मिले चंदे पर भी सवाल उठाया है.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बिष्टुपुर स्थित पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय में मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दिया गया है. सभी राजनैतिक दल चुनाव की तैयारी में हैं. वहीं केंद्र की भाजपा सरकार देश में अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए विपक्षी पार्टियों को परेशान करने का काम कर रही है.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि चुनाव में पैसे खर्च होते हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इंडिया गठबंधन से घबरा के अब राजनीतिक दल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जिससे चुनाव मे पैसे की कमी से चुनाव लड़ने मे परेशानी हो. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के 285 करोड़ के अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. जिसका हम विरोध करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया की चुनावी बॉन्ड 16518 करोड़ मे 8252 करोड़ भाजपा को मिला है. जबकि 29 फर्जी संदिग्ध कम्पनियां हैं, जिनके द्वारा करोड़ों का दान दिया गया है. ब्लैक मनी को वाइट मनी बनाने का काम किया गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट को बैंक द्वारा स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गई है. जांच होने पर सच सामने आ जाएगा.

वहीं, जमशेदपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शीर्ष नेता जल्द ही इसका फैसला करेंगे और नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का बाहुबली प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. हालांकि बाहुबली पर उन्होंने सफाई दी कि वैसा प्रत्याशी जो जमीन से जुड़ा है और जनता के बीच उसकी पहचान है.

बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा से जेएमएम अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को टक्कर देने के लिए जेएमएम के पुराने नेता निर्मल महतो के साथ रहने वालों में आस्तिक महतो के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि नाम की घोषणा होली के बाद की जाएगी.

सीता सोरेन के भाजपा मे जाने पर झारखंड में लोकसभा चुनाव मे कितना असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में बन्ना गुप्ता ने कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे हैं शेर पिंजरे में है, लेकिन शेर की दहाड़ कमजोर नहीं हुई है और यह दहाड़ आने वाले दिनों के लिए उलगुलान का सूचक है. किसी के आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें:

इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी चला रही वसूली रैकेट, चुनाव में लाभ के लिए कराया कांग्रेस का खाता सीज- राजेश ठाकुर

हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो नए चेहरे के बीच मुकाबले की है प्रबल संभावना ! क्या नतीजे भी बदलेंगे ?

Last Updated :Mar 24, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.