ETV Bharat / state

परिजनों की हत्या कराने की धमकी देकर नाबालिग बच्ची को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor Rape Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:19 PM IST

Minor Rape Case, बालोतरा पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी डरा धमका कर नाबालिग बच्ची के साथ बीते 2-3 माह से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.

Minor Rape Case
नाबालिग को बनाया हवस का शिकार (ETV BHARAT Balotra)

मंडली थाना अधिकारी महेश गोयल (ETV BHARAT Balotra)

बालोतरा. जिले की मंडली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता ने बीते 11 मई को थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि वाकया के दौरान उनकी नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी, तभी आरोपी जबरदस्ती घर में घुस आया और डरा धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वो उसके परिजनों को घटना के बारे में बताएगी तो वो उसे गांव में बदनाम करने के साथ ही घरवालों की हत्या करा देगा.

इस मामले में मंडली थाना अधिकारी महेश गोयल ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं. साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आरोपी पिछले 2-3 माह से नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था.

इसे भी पढ़ें - राजसमंद में बलात्कार से गर्भवती हुई बेटी, अदालत ने दुष्कर्मी पिता को सुनाई उम्रकैद की सजा - Punishment For Rapist Father

थानाधिकारी बताया कि मामला दर्ज के बाद नाबालिग का मेडिकल करवाया गया. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी जुर्म भी कबूल लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है. वहीं, बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के मंडली थानाधिकारी महेश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.