ETV Bharat / state

3 दिन पूर्व जहां भाजपा ने चलाया था सफाई अभियान, गंदगी से लबालब है वहां की निकासी नालियां

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 8:39 PM IST

Mandi News: मंडी जिले के बैहना वार्ड में जहां बीजेपी ने सफाई अभियान चलाया था वहां गंदे पानी की निकासी नाली भी लबालब भरी पड़ी है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नेता और पार्षद गाड़ियों में आते हैं और सफाई के नाम पर फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi News
गंदे पानी की निकासी नाली भी लबालब भरी पड़ी है.

जानकारी देते हुए स्थानीय लोग व वार्ड पार्षद कृष्ण भानु

मंडी: तीन दिन पूर्व बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना वार्ड में स्थित हनुमान मंदिर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थाई अभियान चलाया गया था. इस सफाई अभियान में पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर सहित अन्य पार्षद भी शामिल रहे. हनुमान मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर गंदे पानी की निकासी नाली भी लबालब भरी पड़ी है. इस नाली की ओर न तो किसी नेता का ध्यान गया और न ही किसी पार्षद का.

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नेता और पार्षद गाड़ियों में आते हैं और सफाई के नाम पर फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं. यहां की निकासी नालियां कई दिनों से गंदगी का आलम पसरा हुआ है, लेकिन ना तो लोक निर्माण विभाग इसकी सुध ले रहा है और ना ही नगर निगम के द्वारा इनकी सफाई करवाई जा रही है. नालियां पिछले कई दिनों से बंद होने के कारण अब यहां बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में बैहना निवासियों को नगर निगम में शामिल तो कर दिया गया है, लेकिन आज भी यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से महरूम है.

Mandi News
गंदे पानी की निकासी नाली भी लबालब भरी पड़ी है.

बैहना वासी जीवन वालिया ने बताया कि वार्ड के साथ बह रहे नाले का का पानी भी हर बार बरसात में लोगों के घरों में घुसता है. इस नाले को चैनेलाइज करने के लिए भी कोई जहमत नहीं उठाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बैहना में न तो पार्षद काम करते है और न ही विधायक काम करते है. विधायक, पार्षद गाड़ियों में आते है और फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं. वहीं, हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले टेक चंद ने बताया कि कई बार वे इन निकासी नालियों की शिकायत लोक निर्माण विभाग के पास कर चुके हैं. लेकिन विभाग के द्वारा इन नालियों की सफाई नहीं करवाई जा रही है.

वहीं, वार्ड पार्षद कृष्ण भानु ने बताया कि इन निकासी नालियों का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा सही ढंग से नहीं किया गया है. जिस कारण पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो रही है. कई बार उन्होंने इस बारे में विभाग को अवगत कराया गया है. यदि जल्द विभागीय अधिकारी इन नालियों को दुरुस्त नहीं करवाते हैं तो स्थानीय जनता वे भी अब विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ें- मानवता शर्मसार! शिमला में गाय और बछड़ी के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 21, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.