ETV Bharat / state

कवर्धा के बैगा आदिवासी बच्चों ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 परसेंट फर्स्ट क्लास रिजल्ट - CG 10TH BOARD RESULT

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 9:03 AM IST

CG 10th Board कवर्धा जिले के बैग बच्चों ने ना सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. आवासीय विद्यालय के सभी बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है. CGBSE BOARD RESULT, CHHATTISGARH BOARD RESULT

CG 10TH BOARD RESULT
कवर्धा के बैगा आदिवासी बच्चों ने रचा इतिहास (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के वनांचल गांव पोलमी में स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के सभी बैगा बच्चों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत फर्स्ट क्लास का रिजल्ट लाया है. आदिवासी बच्चों की इस उपलब्धि से आदिम जाति कल्याण विभाग काफी खुश है.

CG 10TH BOARD RESULT
10वीं बोर्ड रिजल्ट (ETV Bharat CG Reporter)

बैगा आदिवासी आश्रम के सभी बच्चे 10वीं बोर्ड में फर्स्ट क्लास: आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासी परिवार के बच्चों के आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है. इन स्कूलों में सिर्फ बैगा आदिवासी बच्चे ही शिक्षा हासिल करते हैं. इसका सारा खर्च सरकार उठाती है. पोलमी बैगा आदिवासी आश्रम में 10वीं में 18 बच्चे हैं. इस बार की बोर्ड परीक्षा में सभी 18 बच्चों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी परिणाम हासिल किया. बच्चों के इस रिजल्ट से ना सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है.

पढ़ाई को लेकर बैगा बच्चों में उत्साह: आदिम जाति कल्याण विभाग कवर्धा के आयुक्त एसके पटेल ने बताया "जिले में 100 से ज्यादा बैगा आदिवासी आवासीय विद्यालय चल रहे हैं. सभी बैगा आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. पोलमी आवासीय विद्यालय के बच्चों में शिक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. बच्चों के इस उत्साह को देखते हुए स्कूल में शिक्षक की संख्या बढ़ाई गई. स्कूल के अलावा आवासीय परिसर में कोचिंग भी कराया गया. लगातार बच्चों की मॉनिटरिंग की गई. जिसका नतीजा ये मिला कि बच्चों ने अच्छा रिजल्ट लाकर दिखाया."

दसवीं कक्षा के 18 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी परिणाम लाया है, इनमें 10 लड़की और 8 लड़कें शामिल हैं, बच्चों का परिणाम देखकर दूसरे आश्रम के बच्चे भी उत्साहित होंगे और आने वाले समय में और बेहतर करके दिखाएंगे.- एसके पटेल, आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग

कवर्धा 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से गुरुवार को CGBSC 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए. इस बार भी जिले में परीक्षा परिणाम अच्छा रहा. जिले में ओवर ऑल प्रतिशत की बात करें तो 10वीं में 75.92 प्रतिशत परिणाम रहा. 12वीं में 82.33 प्रतिशत परिणाम रहा. जिले के दो बेटियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. दसवीं में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बोड़ला की यमुना यादव और बारहवीं में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी ने जिले का नाम रौशन किया है.

सीजी बोर्ड दसवीं 12वीं के टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी, हर स्टूडेंट्स को बोर्ड का बाजीगर बनने में करेगी मदद - cg board result 2024
बेमेतरा की बेटी श्रेजल ने दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में टॉप 9 में हुई शामिल - CGBSE RESULT 2024
जशपुर के श्रेयांश ने दसवीं बोर्ड में हासिल किया छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान, पिता बोले सच होगा अपना सपना - CGBSE EXAM 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.