ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में भक्त करने लगे अजीब हरकतें, कैमरे में कैद हुआ वाकया ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:48 PM IST

Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार

Bageshwar Dham Sarkar छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार में आज अलग नजारा देखने को मिला. दिव्य दरबार में जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की पर्ची निकाल रहे थे, उसी दौरान अचानक कई लोग चीखने चिल्लाने लगे. इस नजारे को देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए. हालांकि बाद में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद सभी लोग शांत हुए.

बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार

रायपुर: राजधानी रायपुर के कोटा में गुरुवार को बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन हुआ. दिव्य दरबार में दूर दूर से लोग पहुंचे हुए थे. जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की पर्ची निकाल रहे थे, उसी दौरान ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अचानक लोग अजीब हरकते करने लगे.

दिव्य दरबार में आखिर क्या हुआ: गुरुवार को बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार चल रहा था. इस बीच अचानक एक-एक कर कई लोगों की जोरों से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. कुछ लोग जमीन पर लोटने लगे, तो कुछ सर को हिलाते हुए झूमते नजर आए. कुछ लोग तो ग्रिल को पड़कर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. इस नजारे को देख वहां मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. चारों तरफ से चीख पुकार सुनाई दे रही थी. चीख पुकार करने वालों में महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल थे.

बागेश्वर महाराज के समर्थकों का दावा, महाराज के मंत्रों से लोग हुए शांत : इस बीच बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से मंत्र उच्चारण करना शुरू किया. एक के बाद एक मंत्रों से लोगों की हालत ठीक होती गई. जैसे ही बागेश्वर महाराज मंत्र उच्चारण करते, वैसे ही इन लोगों की चीज पुकार तेज हो जाती थी. लोग और जोर-जोर से चिल्लाने लगते. यह नजारा काफी देर तक चला. हालांकि बाद में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंत्र उच्चारण के बाद एक-एक कर सभी लोग शांत हो गए और बैठ गए. इस बीच कुछ लोगों को धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर बुलाकर भभूति दी. बागेश्वर महाराज का दावा है कि वह ऐसे ही प्रेत बाधाओं को भगाने का काम करते हैं.

ईटीवी भारत इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बाबा के भक्तों की आस्था उनमें है. उनका मानना है कि बाबा के मंत्रों से उनकी समस्याओं का समाधान होता है.

रिपब्लिक डे पर देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़,जानिए कौन कहां फहराएगा तिरंगा ?
छत्तीसगढ़ के बालोद में सैनिकों का गांव, यहां के हर घर से एक बेटा कर रहा देश की सेवा
छत्तीसगढ़ में सात और आईएएस का तबादला, अब तक 20 आईएएस ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.