ETV Bharat / state

यू-ट्यूब देखकर छोटे आइडिया से खड़ा कर दिया बड़ा कारोबार, अब दर्जनों महिलाओं को दे रहीं रोजगार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 12:34 PM IST

International Womens Day 2024: एक जमाना था जब महिलाओं की जिंदगी घर के चूल्हों-चौकों तक सिमटी हुई थी, लेकिन अब महिलाएं घर की दहलीज पार कर समाज और देश के विकास में बड़ा योगदान दे रही हैं. बगहा की रामावती देवी ने भी आर्थिक तंगी के बीच रोजगार का ऐसा जरिया खोजा कि खुद के साथ-साथ कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बना दिया, पढ़िये रामावती ने कैसे भरी सफलता की उड़ान,

रामावती देवी, महिला उद्यमी
रामावती देवी, महिला उद्यमी

बगहा की बिजनेस वुमन

बगहाः कहते हैं न कि इरादे नेक और हौसले बुलंद हों, तो रास्ते अपने आप ही मिलते जाते हैं. बगहा की रामावती देवी इसकी जीती जागती मिसाल हैं. जिले के आदिवासी बहुल गांव बहुअरवा की इस महिला ने यू-ट्यूब देखकर रोजगार का आइडिया लिया और फिर जी-जान से जुट गयी अपने सपनों को साकार करने. कड़ी मेहनत से रामावती देवी ने न सिर्फ अपनी तकदीर बदल डाली बल्कि आज गांव की दर्जनों महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

पेपर प्लेट बनाने का प्लांट खोलाः खुद को आत्मनिर्भर बनाने की ललक लिए रामावती देवी कुछ करना चाहती थीं. यू-टयूब के जरिये उन्हें पेपर प्लांट शुरू करने का आइडिया मिला. पति से बात की तो पति ने भी हामी भर दी. उसके बाद रामावती देवी ने जीविका समूह की दीदियों से बात की और मदद मांगी. दीदियों ने पैसों से मदद की तो रामावती और उसके पति ने पेपर प्लेट प्लांट शुरू कर दिया.

रामावती देवी, महिला उद्यमी
रामावती देवी ने महिलाओं को दिया रोजगार

"हम पति पत्नी काफी दिनों से सोच रहे थे कि कौन सा कारोबार करें जिससे अच्छी आमदनी हो और जीविकोपार्जन अच्छे तरीके से हो सके. इसी बीच यू ट्यूब पर पेपर प्लेट प्लांट के बारे में देखा तो मुझे अच्छा लगा कि यह एक बेहतर कारोबार हो सकता है.फिर पति से सहमति मिलने के बाद जीविका समूह के दीदियों से चर्चा की और उनसे पैसा लेकर छोटे स्तर पर इस कारोबार को शुरू किया. 5 वर्षों में अब मेरा बिजनेस बड़े पैमाने पर बढ़ गया है और दर्जनों दीदियों को रोजगार मिला है जिससे उनको भी अच्छी आमदनी हो रही है"- रामावती देवी, महिला उद्यमी

रामावती देवी, महिला उद्यमी
थारू पेपर प्लेट उद्योग

प्रतिदिन 60 से 70 हजार प्लेट का उत्पादनः रामावती के पति शत्रुघ्न पटवारी का कहना है कि महिलाएं प्रतिदिन 60 से 70 हजार प्लेटें बना लेती हैं. साथ ही हमलोग अब पेस्टिंग कर रॉ मटेरियल भी तैयार करते हैं जिसको अन्य पेपर प्लेट प्लांट वालों को सप्लाई करते हैं. इसके अलावा पेपर का वेस्ट मटेरियल भी बिक जाता है. इस वेस्टेज का उपयोग अंडा रखने वाला गत्ता बनाने के काम आता है.

रामावती देवी, महिला उद्यमी
रामावती देवी, महिला उद्यमी

"2018 में मैं और मेरी पत्नी काफी परेशान थे कि जीविकोपार्जन के लिए कौन सा रोजगार किया जाए. जब पत्नी ने यू ट्यूब देख बिजनेस का आइडिया सुझाया तो मुझे अच्छा लगा. क्योंकि वनाधिकार कानून आने के बाद पेड़-पौधों के पत्तों से बनने वाले प्लेट पर अंकुश लग गया था. इसलिए हम पति-पत्नी ने पेपर प्लेट प्लांट स्थापित किया और पहले जीविका समूह के दीदियों से मदद मिली फिर बाद में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना से 10 लाख की राशि मिली."- शत्रुघ्न पटवारी, रामावती के पति

रामावती देवी, महिला उद्यमी
पेपर प्लेट बनाने की मशीन

कहीं से कम नहीं हैं महिलाएंः रामावती देवी ने सीमित संसाधनों के जरिये ही एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर ये बात पूरी तरह साबित कर दी है कि महिलाएं किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है. आज राजनीतिक दायित्व निभाना हो या फिर सामाजिक दायित्व, तकनीकी क्षेत्र या बिजनेस, महिलाएं कामयाबी का पर्याय बनती जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःकभी थीं कबड्डी की 'स्टेट चैंपियन' आज बड़े पर्दे पर मचा रही धमाल, रील से कम नहीं है अपर्णा मल्लिक की रियल लाइफ

ये भी पढ़ेंःपति का मिला साथ तो मधुबनी पेंटिंग में बनाया करियर, अब हो रही सालाना 60 लाख की कमाई

Last Updated : Mar 8, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.