ETV Bharat / state

नोएडा में आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार - Azad Adhikar Sena workers attacked

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 11:44 AM IST

workers attacked in Noida: नोएडा में आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता की गाड़ी का शीशा तोड़ने और बैट से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने के मामले में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार और बाइक भी बरामद कर ली है. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को दी गई शिकायत में नोएडा एक्सटेंशन निवासी सुशील कुमार ने बताया था कि वह 2012 से सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी में मैनेजर हैं. 13 मई 2024 को वह कार से कंपनी जा रहे थे. रास्ते में सेक्टर-79 की रेड लाइट के कारण खड़े थे. इसी दौरान दो युवक आए और सुशील कुमार की कार का शीशा क्रिकेट बैट से तोड़ने लगे. चंद सेकेंड में दोनों ने गाड़ी का शीशा चकनाचूर कर दिया. दोनों ने शिकायतकर्ता को भी मारने का प्रयास किया. पीड़ित किसी तरह गाड़ी से उतरकर भाग गए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में एसएचओ की गाड़ी मेट्रो स्टेशन ग्रिल में टकराई, हादसे में बुजुर्ग की मौत

ये है मामला: सुशील कुमार ने बताया कि इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 अप्रैल 2024 को भी उनकी गाड़ी पर हमला किया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि सुनपुरा गांव का कृष्ण कुमार भी उनकी कंपनी में काम करता है. वह पद में जूनियर है तथा शिकायतकर्ता को अपने प्रभाव में रखना चाहता है. इसमें रजत नामक व्यक्ति भी उसका सहयोग करता है. आरोपी प्रभाव में न आने के चलते शिकायतकर्ता से रंजिश मानते हैं. इसी के चलते आरोपियों ने जानलेवा हमला किया. पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

एडीसीपी का बयान: एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान सुनपुरा गांव के कृष्ण कुमार, प्रवेश कुमार और रजत प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल से 37.68 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.