ETV Bharat / state

अयोध्या मार्ग आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर जाने के लिए अपनाएं यह रास्ता

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 1:48 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या जाने वाला मार्ग बंद (Ayodhya road completely closed) रखा गया है. जिन्हें अयोध्या से आगे जाना है उनके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी मेहमान पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट में फिल्मी सितारों से लेकर देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां पहुंचीं. यहां से वे सड़क मार्ग से रामनगरी के लिए रवाना हुए. इसके लिए लखनऊ पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया. इसके अलावा आम लोगों के लिए आज अयोध्या मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया. जिन्हें अयोध्या से आगे जाना है उनके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी.

बनाया गया है ग्रीन कॉरीडोर : सोमवार को अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ, कमता, अयोध्या मार्ग, सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व किसान पथ को ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया. इन मार्गों पर ई-रिक्शा बैन किए गए हैं, चौराहों पर आटो, टेंपो, बस समेत सवारी वाहनों को रुकने से मना किया गया है. इन सभी तीनों मार्गों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी वाहन के खराब होने पर उसे फौरन क्रेन से हटाया जाएगा. सभी मेहमानों को एयरपोर्ट से अयोध्या मार्ग तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जा रहा है.



भारी वाहनों के लिए डायवर्जन : सीतापुर से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती आदि जाने वाली बसें बड़े व भारी वाहन सीतापुर, इंटौजा, कुमरावां, कुर्सी, देवां, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जा सकेंगे. वहीं, सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसें, बड़े व भारी वाहनों का बाराबंकी व अयोध्या की तरफ जाना बैन रहेगा. यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा, किसान पथ होकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे.

कानपुर से आने वाले वाहन : कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे या फिर कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जिलों को जाने वाले वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. वहीं कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन बाराबंकी व अयोध्या नहीं जा सकेंगे. यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा पाएंगे.

आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन : आगरा एक्सेप्रस वे से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जिलों को जाने वाले वाहन आगरा एक्सप्रेस वे से उतरकर मोहान रोड, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांएं मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे.

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहन : हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन मलिहाबाद, इटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जाएंगे या फिर हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन दुबग्गा तिराहा, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, गुडम्बा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा अंडरपास किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, पूर्वाुचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे.

हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन : गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किया जाएगा. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया गया. इसके अलावा बस्ती, कलवारी से टांडा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्जन किया गया. वहीं आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों का मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया गया. सीतापुर, शाहजहांपुर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहन आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्जन किया जाएगा. बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनैलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया गया.

इसके साथ ही सुल्तानपुर से आने वाले, बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहन को कूढेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्ट किया जाएगा. रायबरेली से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्ट किया गया. लखनऊ, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनैलगंज होते हुए रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए गन्तव्य के लिए डायवर्जन किया गया. वहीं आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्ट किया गया. कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्ट किया गया. कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्शगंज, बछरावां, शिवगढ़ के लिए हुए हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्ट किया गया.

यह भी पढ़ें : राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस

Last Updated : Jan 22, 2024, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.