ETV Bharat / state

रामलला 125 कलश के पवित्र जल से स्नान करने के बाद लोरी सुनकर सो जाएंगे, प्राण प्रतिष्ठा के दिन जगाए जाएंगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 1:30 PM IST

अयोध्या में कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha) होनी है. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उल्लास नजर आ रहा है. आज अनुष्ठान का छठवां दिन है. विधि-विधान से इसे पूरा कराया जा रहा है.

े्पिप
ि्पेप

अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छह दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है. आज छठवां दिन है. आज रामलला को 125 कलश के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा. शैयाधिवास संस्कार के अनुसार लोरी सुना कर उन्हें सुलाया जाएगा. सोमवार की सुबह उन्हें तालियां बजाकर और मंत्रोच्चार कर जगाए जाएगा. वहीं कार्यक्रम को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. मेहमान भी रामनगरी में पहुंचने शुरू हो गए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार से ही अनुष्ठान कराया जा रहा है. 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन हुआ था. 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश हुआ था. 18 जनवरी की शाम को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास कराया गया था. 19 जनवरी की सुबह रामलला का औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास कराया गया था, जबकि इसी दिन शाम को धान्याधिवास हुआ था. 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ. शाम को पुष्पाधिवास कराया गया था. इसी कड़ी में आज सुबह मध्याधिवास कराया गया. शाम को शय्याधिवास होगा.

अभिनेत्री कंगन रनौत पहुंची हनुमानगढ़ी : रविवार को अभिनेत्री कंगना रनौत अयोध्या पहुंचीं. हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में हर जगह सजावट हो रही है. स्वच्छता अभियान के जरिए लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता रजनीकांत और धनुष भी चेन्नई से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. इसी कड़ी में अभिनेता मनोज जोशी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें : रामनगरी के हर गांव में प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास, महिलाएं बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा, जल्द रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.