ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 2:05 PM IST

Aurangabad Daughter Poem On PM Modi: 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में सभा करेंगे. पीएम के आगमन से पहले औरंगाबाद की बेटी मृणालिनी ने एक कविता लिखी है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों का गुणगान किया है.

प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता
प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता

पीएम मोदी के सम्मान में कविता

औरंगाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 मार्च को बिहार दौरे के तहत औरंगाबाद और बेगूसराय जाएंगे. उनके आगमन से पहले औरंगाबाद की एक बेटी ने एक कविता पढ़ी है. कविता के माध्यम से बहुत ही नपे तुले शब्दों में मोदी के कार्यों का बखान किया गया है.

पीएम मोदी के सम्मान में कविता: दअरसल औरंगाबाद की बेटी मृणालिनी ने यह कविता गाई है. वह 12 वीं क्लास की छात्रा है. मृणालिनी ने देश के प्रधानमंत्री के नाम जो कविता पढ़ी है, उसकी शुरुआत काशी के कॉरिडोर से की है और अंत कैसा देश का प्रधान होना चाहिए से की है.

देश का प्रधान कैसा हो..: औरंगाबाद की छात्रा मृणालिनी ने गिटार के साथ गीत गाते हुए पीएम मोदी के शान में कसीदे गढ़े हैं. मृणालिनी ने अपनी कविता में कहा काशी का कॉरिडोर हो या योग भोरे भोर, मचा हुआ है देखो श्रीराम जी का शोर. ध्वज फहरे सनातन का गुणगान होना चाहिए, बढ़ाए मान देश का वही प्रधान होना चाहिए.

'देखो श्रीराम जी का शोर': दुनिया भर की पहली पसंद हिंदुस्तान होना चाहिए, भारत और मां भारती का जयगान होना चाहिए. ध्वज फहरे सनातन का गुणगान होना चाहिए, बढ़ाए मान देश का वही प्रधान होना चाहिए. औरंगाबाद की बेटी मृणालिनी ने अपने कविता में भगवान श्री राम को भी तवज्जो दिया है और कहा कि देखो श्रीराम जी का शोर.

पहले भी मृणालिनी कर चुकी हैं पीएम की तारीफ: 12वीं कक्षा की छात्रा मृणालिनी ने पहले भी अपने गीतों के जरिए पीएम मोदी की तारीफ की है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनको गीत के जरिए मृणालिनी ने बधाई दी थी.

पीएम मोदी का बिहार दौरा: बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 2 मार्च यानी कि शनिवार को पीएम मोदी बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा होगी. पीएम वैसे लोगों को जिन्हें पांच किलो अनाज मिलता है, उन्हें पांच लाथ तक निशुल्क इलाज की व्यवस्था का लाभ भी देंगे.

इसे भी पढ़ें-

2 मार्च को पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में करेंगे आमसभा, सम्राट चौधरी बोले-'RJD बिहार को लूटने वाली पार्टी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.