ETV Bharat / state

दिल्ली में निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा तक सड़कों का होगा अपग्रेडेशन, परियोजना को मिली मंजूरी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 4:08 PM IST

projects to improve roads In Delhi: दिल्ली की लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक रिंग रोड के सुदृढ़ीकरण और अपग्रडेशन की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसी सड़कें बनाना है जो सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

ो

नई दिल्ली: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Delhi PWD minister Atishi) ने सोमवार को रिंग रोड पर निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक की सड़क के अपग्रडेशन और सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दे दी. यह सड़क रिंग रोड का महत्वपूर्ण स्ट्रेच है और रोजाना लाखों यात्री इनका उपयोग करते हैं.

परियोजना को मंजूरी देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा, “ दिल्ली सरकार का विजन अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए शहर में एक वर्ल्ड क्लास और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क स्थापित करने पर है. इस दिशा में सरकार रिंग रोड जो दिल्ली में यातायात के लाइफ-लाइन की तरह है, शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ती है और लाखों निवासियों के दैनिक आवागमन को सुविधाजनक बनाती है."

उन्होंने कहा कि इसके तहत रिंग रोड के प्रमुख रोड स्ट्रेच पर निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा तक की सड़क का अपग्रेडेशन और सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा. निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा लाल बत्ती के साथ साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने पश्चिमी दिल्ली में पीवीसी मार्केट रोड से रोहतक रोड के बीच की सड़क के भी सुदृढ़ीकरण परियोजना की मंजूरी दी है.

बता दें, इन सड़कों का मूल रूप से निर्माण और अपग्रेडेशान बहुत पहले किया गया था, जिसके कारण ये धीरे-धीरे खराब होने लगीं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने एक्सपर्ट्स की सहायता से सड़कों का निरीक्षण किया है और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जल्द से जल्द इसके सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए हैं.

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के लोगों से वादा है- राजधानी की सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की सड़कों में तब्दील करेंगे और उनके नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है. क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन हो और आवाजाही करने वालों को समस्या का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.