ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश, यहां गर्मियां आने से पहले ही पेयजल व्यवस्था में सुधार करे ​जलदाय विभाग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:40 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग को जलसंकट से बचने के लिए पहले ही सतर्क कर दिया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गर्मियों में आसन्न पेयजल संकट को देखते हुए पूर्व योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

vasudev devnani orders On Ajmer Water Crisis
पेयजल व्यवस्था में सुधार करे ​जलदाय विभाग

अजमेर. गर्मी का सीजन नजदीक आते ही जिले में पेयजल समस्या बाहें फैलाने लगी है. इसे देखते हुए जलदाय विभाग ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी जलदाय विभाग को समय रहते पेयजल संकट से बचाव की योजना बनाकर काम करने के निर्देश जलदाय विभाग को दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निर्देश के बाद विभाग सक्रिय हो गया है. अजमेर जलदाय विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि विभाग ने पानी की उपलब्धता की व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में अजमेर शहर में 1300 लाख लीटर प्रतिदिन की मांग है. बीसलपुर परियोजना से एसआर 7 पर 1300 लाख लीटर पानी प्रतिदिन आता है. आगे से पानी के व्यर्थ बहने पर भी रोक लगाई जाएगी. सोलंकी ने कहा कि अधिकांश घरेलू उपभोक्ताओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे होटल में अंडरग्राउंड टैंक बने हुए हैं और पीवी के अथवा सीमेंट के ओवरहेड टंकिया लगा रखी है.

सप्लाई समय में इन टंकियां से पानी ओवरफ्लो होकर नालियों में बह जाता है.होली के बाद अभियान चला कर ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें नोटिस भी दिया जाएगा, ताकि टैंक या टंकियां पर फ्लोट वाल्व लगाया जाना सुनिश्चित किया जा सके. नोटिस के बाद भी फ्लोट वॉल्व नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जाएंगे और सरकारी पानी को व्यर्थ बहाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

पढ़ें: किशनपुरा हत्याकांड का खुलासा: नाबालिग संग दो लोगों ने की युवक की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही उनके सप्लाई जोन के सर्विस रिजर्वायर के लेवल की सूचना अब मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना में लगे स्कोडा सिस्टम को जयपुर जलधारा कमांड सेंटर से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. बिलिंग एजेंसी के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर लेकर उपभोक्ता की यूनिक (सी.आई.एन.) के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा और सप्लाई समय की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता को दी जाएगी. सप्लाई जोन का चिन्हीकरण करने के बाद 25 मार्च को धूलंडी के दिन चिन्हित जोन में दोपहर 1 से 3 बजे तक 15 से 20 मिनट तक अतिरिक्त सप्लाई दी जाएगी.

लीकेज की सूचना कंट्रोल रूम पर दें : सोलंकी ने बताया कि अवैध बूस्टर और अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पाइपलाइन में यदि लीकेज है तो इसकी सूचना विभाग के कंट्रोल रूम में दे. विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि लीकेज की सूचना प्राप्त होते ही उसे पर तुरंत कार्रवाई करें.

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.