ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने माता राणी भटियाणी के किए दर्शन, की सर्वमंगल की कामना - Devnani visits Jasol Dham

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 4:23 PM IST

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को बालोतरा पहुंचे और माता राणी भटियाणी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पूजा—अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की.

Assembly speaker Vasudev Devnani i
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

बालोतरा. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर बालोतरा पहुंचे. यहां उन्होंने जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर के दर्शन किए. चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर में आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में देवनानी ने शामिल होकर पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल को लेकर आहुति दी. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए.

देवनानी एक दिवसीय यात्रा पर जसोलधाम पहुंचे. उन्होंने माता राणी भटियाणी के दर्शन-पूजन कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की. देवनानी के जसोलधाम पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से समिति सदस्य हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने स्वागत किया. वहीं चैत्र नवरात्रि पर्व पर जसोलधाम में आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल को लेकर आहुति दी. साथ ही उन्होंने बायोसा, लालबन्नासा, सवाईसिंहजी, खेतलाजी व भेरूजी के मन्दिर में दर्शन किए.

पढ़ें: असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने माता रानी भटियाणी के दर्शन कर देश के लिए मांगी खुशहाली

देवनानी ने इस दौरान कहा कि मां के चरणों में पहली बार आने का मौका मिला है. आज जसोलधाम पहुंच मां की वंदना की है. मां सबके कष्टों को दूर कर जीवन में खुशियां देती है. उन्होंने कहा कि पहली बार इस पवित्र धाम पर आया हूं. उन्होंने कहा कि इस मन्दिर की भव्यता व सुंदरता मन को मोहित कर रही है. यहां जो विकास कार्य हुए हैं, जिसका लाभ आने वाले मां के लाखों श्रद्धालुओं को मिल रहा है. देवनानी ने गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत नारायण गिरी से आशीर्वाद लिया. मन्दिर संस्थान की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.