ETV Bharat / state

अरविंद शर्मा की दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती: अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों की सूची जारी कर कहा- आप भी दें ऑफिशियल आंकड़ा - Arvind Sharma challenged Deependra

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 2:16 PM IST

Arvind Sharma challenged Deependra Hooda: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा था. जिसके बाद अरविंद शर्मा ने अपने कार्यक्रमों की सूची जारी कर दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है.

Arvind Sharma challenged Deependra Hooda
Arvind Sharma challenged Deependra Hooda (Etv Bharat)

अरविंद शर्मा की दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती: अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों की सूची जारी कर कहा- आप भी दें ऑफिशियल आंकड़ा (Etv Bharat)

रोहतक: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को चैलेंज दिया है. दरअसल अरविंद शर्मा ने बतौर सांसद जून 2019 से मार्च 2024 तक लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यक्रमों और विकास कार्यों की सूची जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ये बताएं कि उन्होंने बतौर लोकसभा सांसद, बतौर राज्यसभा सांसद के तौर पर कितने कार्यक्रमों में शिरकत की.

अरविंद शर्मा ने जारी की अपने कार्यक्रमों की सूची: रोहतक में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि जून 2019 से मार्च 2024 तक रोहतक लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर उन्होंने कुल 1929 कार्यक्रम किए. इसके अलावा वो वर्ष 2019 में 439 कार्यक्रम, वर्ष 2020 में 225 कार्यक्रम, वर्ष 2021 में 248 कार्यक्रम, वर्ष 2022 में 312 कार्यक्रम, वर्ष 2023 में 510 कार्यक्रम और 25 मार्च 2024 तक 195 कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

दीपेंद्र हुड्डा को दी चुनौती: अरविंद शर्मा ने बताया कि 1929 कार्यक्रमों में लोकसभा सत्र का डाटा शामिल नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं कि अरविंद शर्मा लोगों के बीच में नहीं आए. उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी कि वो अपनी सूची सार्वजनिक करें कि वर्ष 2005 से 2009, वर्ष 2009 से 2014 और वर्ष 2014 से 2019 तक रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कितने कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद राज्यसभा सदस्य के तौर पर वर्ष 2020 से वर्ष 2024 तक कितने कार्यक्रमों में शिरकत की.

हुड्डा परिवार पर साधा निशाना: अरविंद शर्मा ने हुड्डा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार को अभी से अपनी हार का अंदेशा हो गया. इसी के चलते गुलाबी गैंग के सदस्यों को सक्रिय कर दिया है और वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रोहतक लोकसभा क्षेत्र में माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और कांग्रेस की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा से मांगा 10 साल के कार्यकाल का हिसाब, बोले- रोहतक में रखी जाएगी कांग्रेस सरकार की नींव - Deepender Hooda on Arvind Sharma

ये भी पढ़ें- चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की जुबानी जंग तेज, अरविंद शर्मा ने भूपेंद्र हु़ड्डा पर साधा निशाना तो बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने किया पलटवार - Haryana Lok Sabha Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.