ETV Bharat / state

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड में SI-ASI, 2 जवान निलंबित, SP की बड़ी कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 9:14 AM IST

Araria SP suspended SI ASI
Araria SP suspended SI ASI

Araria SP suspended SI ASI: अररिया एसपी ने एक्सिस बैंक लूटकांड में एसआई और एएसआई समेत 2 जवानों को निलंबित कर दिया है. लेकिन इस मामले में खुद एसपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने एसपी को भी हटाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रदीप सिंह, बीजेपी सांसद

अररियाः बिहार के अररिया में बैंक लूटकांड को लेकर कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने दो पुलिस पदाधिकारियों और दो जवानों को निलंबित कर दिया है. एसपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी की कार्यशैली पर उठे सवालः वहीं, इस मामले में अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने एसपी को हटाने की मांग की है. बैंक लूट की घटना को लेकर भाजपा सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इन घटनाओं का जिम्मेदार अररिया एसपी को ठहराया और उनकी कार्यशैली पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में यही जंगल राज पार्ट 2 साबित करता है.

"इस तरह की लगातार हो रही घटना से पूरे जिले में लोग भयभीत हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक ऐसी कई घटनाओं का उद्भेदन नहीं किया जाना काफी चिंताजनक है. जब से वर्तमान एसपी अररिया में आए हैं, तब से घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ा है. इनके द्वारा किया जा रहा है कार्य काफी गलत है"- प्रदीप सिंह, बीजेपी सांसद

'पैसे लेकर हो रही थानेदारों की पोस्टिंग': बीजेपी सांसद ने एसपी पर ये भी आरोप लगाया कि अररिया में थानेदारों की पोस्टिंग भी पैसे लेकर की जा रही है. सांसद ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एसपी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, इसलिए यह पैसे की उगाही में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब इन घटनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

90 लाख रुपये की लूट का मामलाः बता दें कि मंगलवार को अररिया में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. यहां लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक से 90 लाख रुपये लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी और रुपये लेकर फरार हो गए. मामला अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच का है. हालांकि इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दो अधिकारी और दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन बीजेपी के सांसद एसपी को भी हटाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल एसआईटी इस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः अररिया के एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.