ETV Bharat / state

CM नीतीश आज 1028 अभ्यर्थियों को बाटेंगे नियुक्ति पत्र दोनों उप-मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 9:38 AM IST

Jobs In Bihar: एनडीए की सरकार बनने के बाद आज दूसरी बार बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1028 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण
बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर नियुक्ति पत्र बांटेंगे. कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक और विषय वस्तु विशेषज्ञ और कृषि विभाग के अंतर्गत 789 प्रखंड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक लेखपाल को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इस तरह से कुल 1028 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

सबौर में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन: इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुर, कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय पटना, पोशाक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्ता वर्धन केंद्र गया का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम 12:30 से सीएम सचिवालय संवाद में होगा.

पीएम के साथ मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे: वहीं मुख्यमंत्री इससे पहले प्रधानमंत्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से आईआईटी पटना के फेज 2 के तहत 426 करोड़ में निर्मित विभिन्न 24 भवनों का उद्घाटन करने वाले हैं. मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री आईआईटी पटना जाकर फेज दो के तहत बने भवनों का जायजा भी लिया था. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में नहीं होगी नौकरी की कमी, CM नीतीश कुमार ने 2133 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.