ETV Bharat / state

अनूपपुर में सीएम का बड़ा ऐलान, दुग्ध उत्पादन के लिए किसानों को बोनस देगी सरकार - Bonus For Milk Production

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:05 PM IST

BONUS FOR MILK PRODUCTION
अनूपपुर में सीएम का बड़ा ऐलान

चुनावी सभाओं में सीएम मोहन यादव लगातार एक के बाद एक बड़े दावे कर रहे हैं. हाल ही में गेहूं और धान खरीदी पर एमएसपी बढ़ाने का ऐलान करने के बाद अब दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों के लिए भी बोनस देने का बड़ा ऐलान किया है.

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा के अनूपपुर जिले के करपा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में वोट मांगे. यहां चुनावी सभा में मंच से उन्होंने फिर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गाय पालने वाले किसानों से सरकार दूध भी खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी.

दुग्ध उत्पादक किसानों को मिलेगा बोनस

सीएम मोहन यादव ने अनूपपुर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को कुछ नहीं मिलता कई बार तो किसानों के दूध की खपत भी नहीं होती. ऐसे में सरकार दूध भी खरीदेगी और बोनस भी देगी. ऐसे पशुपालक जो दूध का कारोबार करते हैं ऐसे सभी किसानों को सरकार बोनस फिक्स करेगी. इससे ना केवल दूध का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि पशुपालन करने से किसानों की आय भी बढ़ेगी". मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में तीन हजार की दर पर सरकार गेहूं भी खरीदेगी.

'कांग्रेस ने 70 साल में झूठ बोला'

अनूपपुर की करपा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कोई विकास कार्य नहीं किया केवल झूठ बोलते रहे. पक्का मकान केवल नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मिले. गांव- गांव में सड़क, पानी, बिजली हमारी भाजपा सरकार, शिवराज सिंह और नरेंद्र मोदी ने दी.

ये भी पढ़ें:

गेहूं, धान और दूध के बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, गेहूं पर 3000 रुपए मिलेगा MSP

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने चुनाव आयोग से मांगी मंजूरी

'जहां राम के चरण पड़े वहां बनाएंगे तीर्थ स्थल'

सीएम ने कहा की मैं अपने विंध्य के क्षेत्र में हूं. भगवान राम के जहां-जहां चरण पड़े वहां तीर्थ स्थल बनाएंगे. कांग्रेस ने भगवान राम के लिये हमेशा विरोध किया. शिलान्यास के दिन भी कांग्रेसी नहीं पहुंचे, भगवान राम के निमंत्रण को ठुकरा दिया और अब वोट मांगने आते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज जनता से माफी मांगे. नरेंद्र मोदी ने अबुधाबी में भी मंदिर का निर्माण करवाया. नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिये सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.