ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद - illegal Liquor Sale

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 7:28 PM IST

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अवैध सप्लायर को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 45 कार्टन शराब भी बरामद की गई है. साथ ही एक कार भी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले भी चार एक्साइज एक्ट के मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है.

अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार
अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. इस बीच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अवैध सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजू (35) पुत्र जिम्मेदार सिंह निवासी मदनपुर खादर सरिता विहार दिल्ली के रूप में हुई है. उनके पास से 45 कार्टन, जिसमें 2250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

साथ ही एक कार भी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले भी चार एक्साइज एक्ट के मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल दक्षिण पश्चिम जिले की टीम ने एसीपी ऑपरेशंस और एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल विश्वास दहिया और कांस्टेबल मनीष को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत ने बनाया शराब तस्‍कर, अब पुल‍िस ने मां-बेटे को क‍िया रंगेहाथ ग‍िरफ्तार

टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों के जरिए कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई. इसके बाद 3 मई को साउथ वेस्ट जिले के इलाके से अवैध शराब की बिक्री और भंडारण की गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बताए गए पते पर जाल बिछाया और उसके बाद राजू नाम के शख्स को मारुति सुजुकी कार के साथ पकड़ लिया गया. कार की तलाशी में 45 कार्टन, जिसमें 2250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, एक महीने में 236 करोड़ की शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.