ETV Bharat / state

बिजली विभाग के JE को 50 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा, घर के ऊपर से गुजरे तार हटाने के लिए मांगे थे रुपये - Anti corruption team

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:26 PM IST

ो

यूपी के जनपद संत कबीर नगर में एंटी करप्शन टीम (Anti corruption team caught a JE) ने बिजली विभाग के एक जेई और सहयोगी ड्राइवर को पचास हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा.

संत कबीर नगर : यूपी में एंटी करप्शन टीम घूस लेने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जिले में सामने आया है. एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई और सहयोगी ड्राइवर को पचास हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम जेई और उसके एक सहयोगी को लेकर खलीलाबाद कोतवाली पहुंची, जहां दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जानकारी के मुताबिक, महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी सुजीत सोनकर के घर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है. इसे हटाने के लिए हरिहरपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई अश्विनी पांडेय से शिकायत दर्ज कराई थी. जेई ने इसे हटाने के लिए 50 हज़ार रुपये की मांग की थी. बात न बनने पर सुजीत सोनकर ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की. एंटी करप्शन टीम ने मामले की जांच पड़ताल के बाद जाल बिछाया. जिसके बाद टीम ने केमिकल लगे नोट देकर जेई को देने के लिए भेजा. खलीलाबाद के पुरानी तहसील के पास टीम ने जेई अश्विनी पांडेय को शिकायतकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके साथ सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. अवर अभियंता बलिया के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई है. हालांकि, इस मामले में एंटी करप्शन टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे. टीम की कार्रवाई को लेकर कोतवाली थाने में भारी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. जेई को एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली पुलिस के हवाले सौंप दिया.

यह भी पढ़ें : सीसीटीवी कैमरे ने खोला एंटी करप्शन टीम का फर्जीवाड़ा, मंत्री असीम अरुण ने कहा-होगी जांच

यह भी पढ़ें : रामपुर में SDM का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार; जमीन की रजिस्ट्री के लिए मांगे थे 20 हजार रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.