ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव; यूपी में सभी 7 चरणों में मतदान, 4 जून को आएगा परिणाम; जानिए कब कहां होगी वोटिंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 6:48 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना को लेकर दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में मतदान होगा.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है. पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा औऱ सभी चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे. उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त सीटों पर भी इसी बीच चुनाव होगा.

पहला चरण-19 अप्रैलः (08 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर,नगीना, मुराबादबाद, रामपुर, पीलीभीत.

दूसरा चरण-26 अप्रैल: (08 सीट) अमरोहा, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

तीसरा चरण-7 मई: (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली.

चौथा चरण-13 मई (13 सीट)-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिक्षिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर अकबरपुर, बहराइच.

पांचवां चरण-20 मई: (14 सीट) मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.

छठवां चरण-25 मई: (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही.

सातवां चरण-1 जून: (13 सीट)-महाराजगंज, गोखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज.

पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल

पहला चरण-19 अप्रैल-102 सीट

दूसरा चरण-26 अप्रैल-89 सीट

तीसरा चरण-7 मई-94 सीट

चौथा चरण-13 मई-96 सीट

पांचवां चरण-20 मई-49 सीट

छठवां चरण-25 मई-57 सीट

सातवां चरण-1 जून-57

नतीजे-4



यूपी में मतदाताओं की स्थिति
यूपी निर्वाचन आयोग की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव कहती हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत इस बार काफी संख्या में नए मतदाता जुड़े हैं. इनमें यूथ मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है ,उनके कंधों पर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जिम्मेदारी है. वैसे सभी मतदाताओं को जागरुक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में इस बार 15.57 लाख नए यूथ वोटर जुड़े हैं. जबकि इनमें महिलाओं की संख्या 7.26 लाख है. इस बार नए यूथ पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 20.41 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, कई सीटों पर कर सकते हैं उलटफेर


यूपी में यूथ वोटर की स्थिति
2024 के होने वाले चुनाव से पहले यूपी में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो कि अब 15,29,24,062 हो गयी है. जिसमें कुल 8,14,33,752 पुरूष, 7,14,82,605 महिला मतदाता हैं. 7705 थर्ड जेंडर एवं 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं. अभियान में कुल 57,03,304 मतदाता नए जुड़े हैं. इसके अंतर्गत कुल 57,03,304 नये मतदाताओं के नाम जुड़े हैं, इनमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. 18 से 19 आय वर्ग के 15.57 लाख नए यूथ वोटर हैं, जबकि कुल वोटर्स में 20 से 29 आयु वर्ग के 29.73 लाख युवा वोटर्स हैं.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 की स्थिति

7 चरणों में हुआ था मतदान, 59.11 फीसद वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में तो 10 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था. कुल 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई थी. मतगणना और चुनाव परिणाम की प्रक्रिया 23 मई को पूरी हुई थी. यूपी में लगभग 59.11 मतदान हुआ था.

एनडीए के खाते में आई थी 66 सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी के साथ गठबंधन था, जो इस बार भी जारी है. इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो गई है. भाजपा के 64 सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 62 सांसद जीते थे, लेकिन बाद में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ जिसमें आजमगढ़ और रामपुर सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में ही आ गई. ऐसे में कुल मिलाकर वर्तमान में 64 भारतीय जनता पार्टी के अपने सांसद हैं. वहीं, 2 सहयोगी दल अपना दल के हैं.

बसपा 10, सपा 3 और कांग्रेस 1 को सीट पर मिली थी जीत
इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था. बहुजन समाज पार्टी के 10 प्रत्याशी जीतने में सफल हुए थे. हालांकि 2024 का चुनाव आते-आते तीन सांसद पार्टी छोड़ चुके हैं या निकाले जा चुके हैं. इनमें अफजाल अंसारी को गाजीपुर से समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया है. वहीं, अंबेडकर नगर से रितेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. कुंवर दानिश अली को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. वर्तमान में बसपा के सात सांसद हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के वर्तमान में तीन सांसद हैं. जबकि कांग्रेस ने यूपी में अपने दम पर चुनाव लड़ा था. सिर्फ एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आई थी. सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीती थीं. अब वे भी राज्यसभा सांसद बन गई हैं. लिहाजा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 20.41 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, कई सीटों पर कर सकते हैं उलटफेर

इसे भी पढ़ें-BJP ने इन पर बार-बार जताया भरोसा, क्या वोटर भी मारने देंगे जीत का सिक्सर?




Last Updated :Mar 17, 2024, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.