ETV Bharat / state

ज्ञानवापी तहखाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:48 PM IST

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी तहखाने में पूजा की अनुमति मिलने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुस्लिम पक्ष ने पूजा की अनुमति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराजः अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी के दक्षिण पूर्वी तहखाने में पूजा करने की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है. याचिका में पूजा की अनुमति के वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई है. उधर, मंदिर पक्ष के शैलेंद्र पाठक ने कैविएट दाखिल कर याचिका पर उन्हें भी सुनवाई का अवसर देने की मांग की है.

गौरतलब है कि जिला जज वाराणसी ने गत दिवस वादी व काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पुजारी द्वारा ज्ञानवापी के तहखाना स्थित मूर्ति की पूजा करने की व्यवस्था करने का डीएम को निर्देश दिया है. मस्जिद कमेटी इस आदेश के विरुद्ध गुरुवार भोर में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन वहां उन्हें इसके लिए हाईकोर्ट जाने को कहा गया. इसके बाद आनन फानन में यह याचिका दाखिल की गई. मस्जिद पक्ष ने याचिका में जिला जज वाराणसी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. कहा गया है कि अब तक सीपीसी के आदेश सात नियम 11 के तहत वाद की पोषणीयता की अर्जी निस्तारित नहीं हुई है. इसलिए पूजा का अधिकार देने का आदेश सही नहीं है.

इसी मामले में हिन्दू पक्ष वादी शैलेंद्र कुमार पाठक ने कैविएट दाखिल किया है. कैविएट में मांग की गई है कि अगर इंतजामिया कमेटी कोई याचिका दाखिल करती है तो मामले में कोई भी आदेश करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए.

इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा पाठ के फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज, कहा- हमारा हक छीना जा रहा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.