ETV Bharat / state

लखनऊ में असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ फूटा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा, पुलिस से नोकझोंक, धक्कामुक्की

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:55 PM IST

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं राहुल गांधी की यात्रा रोके जाने से नाराज थे.

ि्
ि्

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लखनऊ : 14 जनवरी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंची तो उसे शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने लखनऊ से लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय और तहसीलों तक पर प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेज दिया. इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच में जमकर धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी के परिवर्तन चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता विधानसभा की ओर निकल पड़े. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ता वहीं पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने जबरिया सभी कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.

बता दें कि असम के गुवाहाटी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज थे. विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का आवाहन किया था. इसको लेकर लखनऊ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही भाजपा सरकार को कोसा.

यह भी पढ़ें : सपा ने रविदास मेहरोत्रा को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, इंडिया गठबंधन से बातचीत जारी

यह भी पढ़ें : अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ और अन्य जिलों से 100 खाली रोडवेज बसें भेजी गयीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.