ETV Bharat / state

अमरीकी राजनयिक पेट्रिसिया ए लासीना ने देखा 'पक्षियों का स्वर्ग', पक्षियों की अठखेलियां देखकर हुईं गदगद - American Diplomat in bharapur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 12:17 PM IST

अमरीकी राजनयिक पेट्रिसिया ए लासीना ने आज यानी रविवार को सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का विजिट किया. करीब डेढ़ घंटे तक केवलादेव में बिताने के बाद वो फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो गईं.

पेट्रिसिया ए लासीना ने देखा 'पक्षियों का स्वर्ग'
पेट्रिसिया ए लासीना ने देखा 'पक्षियों का स्वर्ग' (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

भरतपुर. दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आईं अमरीकी राजनयिक पेट्रिसिया ए लासीना ने आज यानी रविवार को सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का विजिट किया. यहां उन्होंने अलग-अलग ब्लॉक में बायनाकुलर (दूरबीन) की मदद से अलग अलग पक्षी और उनकी अठखेलियां देखीं. घना घूमने के बाद पेट्रिसिया ने कहा ' वी रियली एंजायड इट'.

सुबह करीब 6.05 बजे अमरीकी राजनयिक पेट्रिसिया केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचीं. यहां से उन्होंने उद्यान प्रशासन और नेचर गाइड के साथ बैरियर से टावर तक भ्रमण किया. सड़क के दोनों तरफ के ब्लॉक में पक्षियों को निहारते हुए टावर तक पहुंचीं. टावर के ऊपर से भी उन्होंने दूरबीन की मदद से पक्षियों की अठखेलियों को निहारा. इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने उनका स्वागत किया.

पढ़ें: अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना पहुंची भरतपुर, म्यूजियम में इतिहास से रू-ब-रू होकर हुई अभिभूत

घना घूमकर और पक्षियों की अठखेलियां देखकर पेट्रिसिया काफी खुश नजर आईं. करीब डेढ़ घंटे तक घना घूमकर अपने अनुभव साझा करते हुए पेट्रिसिया ने घना प्रशासन, पर्यटन विभाग के अधिकारी और नेचर गाइड को धन्यवाद दिया. पेट्रिसिया यहां से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले अमेरिकी राजनयिक पेट्रिसिया ए लासीना शनिवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंची थी. शनिवार शाम को ही पेट्रिसिया ने भरतपुर के राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया था. संग्रहालय में उन्होंने भरतपुर के इतिहास और कई सभ्यताओं के अवशेषों को निहारा था. पेट्रिसिया ने भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की धरोहर, महाराजाओं की कलाकृतियों और बंदूक, तोप व आयुधों को भी देखा. आर्ट गैलरी में लघु चित्र, कला और शिल्प के नमूने का भी निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पेट्रिसिया ए लासीना अमरीकी राजनयिक हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 से 2022 तक भारत में चार्ज डी अफेयर का कार्य संभाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.