ETV Bharat / state

रोडवेज के कंडक्टर का गजब कारनामा; टिकट के 65 हजार रुपये IPL स‌ट्टे में लगाए, फिर हो गया कांड - Scam of passengers ticket money

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:30 PM IST

कंडक्टर का गजब कारनामा
कंडक्टर का गजब कारनामा

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एक कंडक्टर ने टिकट के पैसों की ऐसी हेराफेरी किया कि, कैसरबाग डिपो के अफसर कर लिए गये हेडक्वार्टर तलब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ऑपरेटर हैरतंगेज कारनामों को अंजाम देने में एक्सपर्ट हैं. बिना अपनी नौकरी की फिक्र किए लखनऊ के कैसरबाग डिपो के एक संविदा कंडक्टर ने यात्रियों के किराए के पैसे परिवहन निगम के खाते में न जमा करके आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिए. 10 दिन तक सरकारी पैसों को जुएं में लगाने के बाद उसे होश आया तो फिर अफसर की मिलीभगत से कैश जमा भी कर दिया. लेकिन मामले का खुलासा हो गया. अब संविदा कंडक्टर की हरकत पर आला अफसर हेडक्वार्टर तलब कर लिए गए. उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है.

कैसरबाग डिपो में संविदा बस कंडक्टर पंकज तिवारी ने यात्रियों के टिकट के 65 हजार रुपये आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिए. इस मामले को लेकर मंगलवार को बस स्टेशन और रोडवेज मुख्यालय में सरगर्मियां तेज रहीं. संविदा बस कंडक्टर पंकज तिवारी बीते पांच अप्रैल को रोडवेज बस के साथ दिल्ली गया था. वहां से देहरादून जाकर वापस बीते आठ अप्रैल को वह लखनऊ लौटा. इस दौरान लंबी दूरी के पैसेंजरों का कैश उनके पास था. कैश बैग में करीब 65 हजार रुपये जमा हुआ था. जिसे दस अप्रैल तक डिपो पर जमा करना था. लेकिन कैश जमा ही नहीं किया. और पैसा लेकर 10 दिन तक फरार रहा.

बताया जा रहा है कि कडंक्टर पंकज ने इस पैसे को आईपीएल के सट्टे में लगाया. कैसरबाग बस स्टेशन इंचार्ज एसके गुप्ता की मिलीभगत से इस काम को अंजाम दिया गया. यह इंचार्ज की जिम्मेदारी थी कि वह समय रहते कैश बैग जमा करवाते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मामले को दबाए रखा. बाद में चुपके से कैश बैग जमा करवा लिया. अब रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र के आला अफसरों को मुख्यालय तलब कर एमडी मासूम अली सरवर ने जानकारी हासिल की.

वहीं परिवहन निगम की एक ओर कारमाने की चर्चा हो रही है. आलमबाग स्थित नहरिया पर मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामें की स्थिति पैदा हो गई, जब पैसेंजरों को बस खराब होने के चलते बीच रास्ते उतार दिया गया. पिछले दिनों आनंदविहार से गोरखपुर जा रही एसी जनरथ बस में खराबी आने पर कंडक्टर ने यात्रियों को लखनऊ में उतार दिया गया था. पैसेंजरों को दूसरी बस तक मुहैया नहीं कराई गई थी. अब मंगलवार को बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2709 अवध चौराहे नहरिया पर खराब हो गई. बस खराब होने से यात्री नाराज हो गए. बीच राह ही यात्रियों को उतरना पड़ गया.


ये भी पढ़ें:रोडवेज बसों से नदारद फर्स्ट एड किट, खुद के भरोसे करिए सुरक्षित सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.