ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में दिखा गजब का उत्साह, मनाया गया दीपोत्सव, निकाली गई शोभा यात्रा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 1:12 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम झारखंड के विभिन्न शहरों में दिखी. हर जगह लोग रामभक्ति में लीन दिखे. जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई. कई जगहों पर झांकियां भी निकाली गईं.

consecration of Ram Temple
consecration of Ram Temple

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में उत्साह

दुमकाः बाबा बासुकीनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, पंडा पुरोहितों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया. र्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. परिसर में तरह-तरह की रंगोली बनाई गई. पूरे क्षेत्र में दीपों का उत्सव मनाया गया और महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. जय श्रीराम के जयकारे से बाबा नगरी गूंजती रही.

हजारीबाग में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह चरम सीमा पर दिखा. पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया गया. ऐसे तो सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और सजावट की गई. महावीर स्थान में राम सेतु का पठार आकर्षण का केंद्र बिंदु बना था. महावीर स्थान पूजा समिति की ओर से रामसेतु से पत्थर लाया गया है. उसे मंदिर के बाहर स्थापित किया गया है. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे. कहा जा रहा है कि लगभग 3 किलो का यह पत्थर है. पत्थर पानी के ऊपर तैर रहा है.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में पलामू के हुसैनाबाद छठ पोखरा पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 11 हजार दीये प्रज्ज्वलित किए गए. साथ ही सरयू का पवित्र जल अर्पण किया गया. इस कार्यक्रम में काशी के पंडितों के द्वारा पवित्र गंगा आरती भी की गई. इससे पहले कलश यात्रा भी निकाली गई.

बोकारो में भी जनमानस में राम नाम को लेकर उत्साह देखा गया. भगवान राम के वर्षों वर्ष बाद मंदिर में विराजमान होने की खुशी में लोगों ने सुंदरकांड का आयोजन किया. वही लोगों को दीपावली मनाते देखा गया. पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया. लोगों का कहना है कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इधर सिटी सेंटर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया जहां 5100 दीया जलाया गया. इसके अलावा बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था.

लातेहार में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल दुर्गा वाहिनी की बहनें राम धुन पर जमकर झूमीं. यह शोभायात्रा अमवाटिकर महावीर मंदिर से आरंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बाजारटांड़ शिव मंदिर पहुंची.

गोड्डा में निकली झांकी

गोड्डा के महगामा अनुमंडल मुख्यालय में घोड़े और रथ पर सवार रैली निकाली गई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर जय श्री राम का जयकारा लगाते दिखे. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस की तैनाती रही. एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी खुद रैलियों की निगरानी करते देखे गए।वही उपद्रवियों निपटने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लातेहार में खूब झूमे विधायक

लातेहार में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा झांकी भी निकाली गई. इस शोभायात्रा में कलाकारों के साथ स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम भी जमकर झूमे. भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर लातेहार में सामूहिक रूप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. इस शोभायात्रा में राजनीतिक दलों का बंधन पूरी तरह टूटा हुआ दिखा. सभी लोग राम रंग में रंग कर झूमते हुए दिखाई दिए.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची में दिखा उत्साह

रांची में भी रामभक्तों का उत्साह चरम पर दिखा. महात्मा गांधी मार्ग, सर्जना चौक, हरमू चौक, हिनू, कोकर, बड़ा तालाब सहित पूरे रांची में जहां मंदिरों को सजाया गया. वहीं सर्जना चौक पर राम मंदिर के पास बड़ी संख्या में रामधुन पर युवा घंटों थिरकते दिखे. वहीं बड़ा तालाब महावीर मंडल मंदिर में महाआरती के बाद महाभोग लगाया गया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोहरदगा में दिखा उत्साह

लोहरदगा जिले के शहर से लेकर गांव तक के उत्साह का माहौल नजर आया. कहीं पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया, तो कहीं पर भव्य भंडारा आयोजित हुआ. शहर के गुदरी बाजार स्थित शोक विनाशक हनुमान मंदिर, बरवाटोली स्थित दुर्गा मंदिर के अलावे विभिन्न स्थानों पर विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए. लगभग सभी मंदिरों में स्थानीय समिति द्वारा भंडारा का आयोजन भी किया गया था. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए. जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में दीपावली जैसा माहौल, झंडा मैदान में एक साथ जले 31 हजार दीपक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.