ETV Bharat / state

कुचामन के राजकीय स्कूल में हुई एलुमनी मीट, स्कूल के दिनों को याद कर पूर्व विद्यार्थियों की छलक पड़ी आंखें

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 10:46 AM IST

पहली बार कुचामन के राजकीय स्कूल में एलुमनी मीट 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें देश के कई हिस्सों से पूर्व विद्यार्थी शामिल होने आए. पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल के दिनों को याद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुचामन के राजकीय स्कूल में हुई एलुमनी मीट

कुचामनसिटी. एलुमनी मीट यानी किसी संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों का वो सम्मेलन जिसमें बरसों बाद पूर्व विद्यार्थी एक जगह मिलते हैं, उन दिनों को याद करते है, जब वो उस संस्थान का हिस्सा थे. पुरानी यादों को दिल में संजोते हैं. कुचामन सिटी के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी एलुमनी मीट का आयोजन हुआ, जहां विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विद्यालय स्थापना वर्ष 1935 से लेकर साल 2010 तक के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए.

स्कूल की ये पहली एलुमनी मीट ऐतिहासिक साबित हुई, जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए जो विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब होकर कुचामन का नाम रोशन कर रहे हैं. लगभग 200 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थियों के इस समागम में विद्यालय में उत्सव का माहौल नजर आया और विद्यालय की आयोजन समिति की ओर से पुष्प वर्षा और पारंपरिक राजस्थानी संगीत के साथ स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही उनका स्वागत किया गया. इसके बाद बनाई गई पंजीकरण डेस्क पर सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और आयोजन स्थल पर बने पांडाल में पहुंचे.

अर्थशास्त्री कमल नयन काबरा भी हुए सम्मिलित : साल 1990 से पहले के पूर्व छात्रों के लिए मंच पर ससम्मान जगह दी गई. 1957 में उत्तीर्ण पूर्व विद्यार्थी और देश के मशहूर अर्थशास्त्रियों में शुमार कमलनयन काबरा भी इस दौरान मंचस्थ रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ. विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ओमप्रकाश भोमराजका, ओमप्रकाश काबरा, शिवकुमार अग्रवाल, नटवर वक्ता, मसूद अख्तर, डॉ. सलीम राव, डॉ. लुकमान, डॉ. इशाक देवड़ा, भामाशाह राजकुमार माथुर, शोभा मूथा, गुलाब चौधरी, सीपी माथुर, मृदुला कोठरी के साथ उप सभापति हेमराज चावला, सीबीईईओ जगदीश रॉय व प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने भी मंच की शोभा बढ़ाई.

इसे भी पढ़ें : कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट, जुटेंगे कई IAS-IPS और नेता...1935 बैच के छात्र भी होंगे शामिल

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने विद्यालय और ब्लॉक की शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में बताया. पूर्व विद्यार्थियों ने संबोधन के दौरान अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया, जब वे राजकीय जवाहर विद्यालय के छात्र थे और जवाहर विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया.

Alumni Meet 2024 in Government School of Kuchaman
शिक्षकों के सामने सजा का भाव प्रदर्शन

भामाशाह राजकुमार ने किया 5.50 लाख का सहयोग : आयोजन के दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय में भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने और विद्यालय की अन्य आवश्यकताएं पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया. राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में व्यवसायी राजकुमार माथुर की ओर से 5 लाख 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दी. अन्य कई पूर्व विद्यार्थियों ने भी आर्थिक सहयोग दिया, जो करीब दस लाख रुपए से अधिक की राशि के रूप में सामने आई.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र, महिलाओं की भागीदारी होगी अहम

पूर्व छात्र रतनाराम की ओर से विद्यालय पेयजल व्यवस्था मय टंकी और कुचामन विकास समिति की ओर से डिजिटल बोर्ड देने का ऐलान भी मंच से किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय की आवश्यकता के लिए जरूरी संसाधन के समस्त कार्य करवाने के लिए ओमप्रकाश भोमराजका और कुचामन विकास समिति ने अपनी सहमति दी.

Alumni Meet 2024 in  Government School of Kuchaman
पुराने साथियों को देख उत्साहित हो उठे पूर्व विद्यार्थी

कार्मिकों का किया गया सम्मान : पूर्व विधार्थियों ने वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों पेमाराम, गोपाल गांधी, रामस्वरूप चौधरी, पंकज पारीक, कमला रूलानिया, किशोर सिंह राठौड़, अफरोज बेगम व संदीप जोशी का अभिनंदन किया. इस दौरान कई पूर्व विद्यार्थी बीते दिनों को याद करके भावुक नजर आए तो कईयों की आंखें भी उस वक्त नम हो गई, जब उन्होंने विद्यालय परिसर और उन कक्षा कक्षों का भ्रमण किया, जिनमें उन्होंने पढ़ाई की थी. पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्रयोगशाला, कक्षा कक्ष व खेल मैदान का अवलोकन कर अपनी यादों को ताजा किया.

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने समस्त अतिथियों का उनके आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके समक्ष विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षिक उपलब्धियों के बारे में बताया. संस्था प्रधान ने प्रथम एल्यूमनी मीट के आयोजन की पूर्व कार्य योजना एवं अनुभव की जानकारी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.