ETV Bharat / state

विधायक के साथ धक्कामुक्की, कांग्रेस नेताओं ने एसपी से मिल की कार्रवाई की मांग - Congress leaders met SP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 8:48 PM IST

Allegations with scuffle with Congress MLA
विधायक के साथ धक्कामुक्की मामला

अलवर में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस विधायक से धक्कामुक्की के विरोध में कांग्रेस नेता जिला पुलिस अधीक्षक से मिले. कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंप आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस नेता मिले जिला पुलिस अधीक्षक से, की ये मांग

अलवर. रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ अलवर में सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रोड़ शो के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा धक्कामुक्की के मामले ने तूल पकड़ गया है. इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव के प्रचार में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अलवर आई थीं और रोड शो किया गया था. रोड शो के बाद रामगढ़ विधायक के साथ धक्कामुक्की की गई. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से बात की और उनको पूरी घटना से अवगत करवाया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही.

पढ़ें: 'कांग्रेस विधायक के साथ बीजेपी के इशारे पर हुई बदसलूकी' : टीकाराम जूली - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि जो भी इस मामले में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी दोषी हो, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में पूर्व एमएलए साफिया जुबेर खान ने बताया कि विधायक जुबेर खान रोड शो खत्म होने के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे, इस दौरान पुलिस वालों ने उनके साथ धक्कामुक्की की. उनका गनमैन विधायक को बचा रहा था. पूर्व एमएलए का कहना है कि हमने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत करवाया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.