ETV Bharat / state

अलवर सरस डेयरी कार्यालय बना अखाड़ा, एमडी चैंबर में मारपीट के आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:31 PM IST

अलवर सरस डेयरी के एमडी चैंबर में मारपीट का एक मामला सामने आया है. चेयरमैन और दूसरे पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है.

Allegations of assault in MD Chamber of Saras Dairy
एमडी चैंबर में मारपीट के आरोप

अलवर डेयरी में एमडी चैंबर में मारपीट का मामला

अलवर. सरस डेयरी में फैले भ्रष्टचार के मामले में शुक्रवार को चेयरमैन व दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी के बाद एमडी चैंबर में मारपीट का मामला आया सामने है. डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल, कठूमर के दौलपुर निवासी कैलाश चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे सरस डेयरी में भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ी शिकायत करने के लिए एमडी के पास गए थे. उसी दौरान नीलेश खंडेलवाल और रामफल गुर्जर भी मौजूद थे. तब डेयरी चेयरमैन चार-पांच लोगों के साथ आया और मारपीट करने लगा. उसने जान से मारने की धमकी भी दी. दूसरी तरफ डेयरी चेयरमैन ने भी मुकदमा दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि कैलाश चंद और कुछ अन्य लोग डेयरी के एमडी व अन्य कर्मचारी को धमकाने में लगे थे. पता लगने पर वो भी मौके पर गए थे. तब कैलाश चंद ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इसके फुटेज भी उपलब्ध हैं, जो पुलिस के मांगने पर दिए जाएंगे.

पढ़ें: जेएलएन में मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

इस मामले में डेयरी एमडी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मेरे चैंबर में किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है. सिर्फ दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है. ऐसे में इनका कोई राजनीतिक विषय हो सकता है. वहीं इस मामले में डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि चैंबर में किसी भी तरह का मारपीट का कोई मामला नहीं था. उन्होंने कहा कि निलेश खंडेलवाल पूर्व डेयरी चैयरमेन रामफल गुर्जर, कैलाश मीना, डेयरी एमडी को धमका रहे थे.

पढ़ें: डॉक्टर का गला दबाकर गाड़ी के पास ले गए बदमाश, नकदी, मोबाइल लेकर हुए फरार

इसी दौरान वे वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि तुम लोग एमडी से कहासुनी क्यों कर रहे हो. तभी उन लोगों ने डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर से कहासुनी शुरू कर दी. अरावली थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि सरस डेयरी अलवर के कार्यालय पर पिछले कई दिनों से किसी मामले में विवाद चल रहा था. जिस पर आज चेयरमैन व दूसरे पक्ष के बीच सरस डेयरी के एमडी कार्यालय में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.