ETV Bharat / state

धनबाद के निजी अस्पताल में मृत मरीज को जिंदा बताकर पैसे ऐंठने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा - Uproar in hospital

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 12:36 PM IST

Uproar in private hospital in Dhanbad. मरीज के परिजनों ने धनबाद के निजी अस्पताल पर पैसे ऐंठने के लिए मौत के बाद भी झूठा इलाज करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Uproar in hospital in Dhanbad
Uproar in hospital in Dhanbad

धनबाद के निजी अस्पताल में हंगामा

धनबाद: शहर के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में से एक में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और झूठे पैसे वसूलने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे पहले मरीज की मौत के बाद भी इलाज के नाम पर अस्पताल ने पैसे ऐंठें हैं. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा शांत कराया.

दरअसल, 26 मार्च को चंदन दास अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे. इस दौरान मनचले युवकों को ओवरटेक करना और टोकना उन्हें महंगा पड़ गया. युवकों ने चंदन दास को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसी बीच अस्पताल के एक कर्मचारी ने मृतक के परिजनों को बताया कि इलाजरत युवक की रविवार की दोपहर में ही मौत हो गयी थी. अस्पताल प्रबंधन झूठे इलाज के नाम पर महंगी दवाएं मंगवाकर ठगी कर रहा है. रात में जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

मृत युवक की चाची और मामा ने बताया कि उनके मरीज की मौत 24 घंटे पहले हो गई थी. मरीज के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि वह ठीक हो जाएगा. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 50 से 60 हजार रुपये की दवा भी मंगवाई. इसी बीच पता चला कि उनके मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें: धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

यह भी पढ़ें: धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.