ETV Bharat / state

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे भाजपा उम्मीदवार, पढ़ी हनुमान चालीसा - hanuman jayanti 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 7:14 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देशभर में मंगलवार को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दिल्ली में भी कई स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. दिल्ली में भाजपा के सभी प्रत्याशी हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित सामूहिक चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़ी.

नई दिल्‍ली: हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली में कई स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. दिल्ली में भाजपा के सभी प्रत्याशी हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित सामूहिक चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे. नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज से लेकर पश्चिमी दिल्ली की उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत तक सभी ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी दिल्ली के सबसे प्राचीनतम एवं प्रसिद्ध जमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार रामवीर सिंह विधूड़ी ने कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर छतरपुर में ईश्वर का आशीर्वाद लिया. पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा मयूर विहार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया बुध बाजार रोड स्थित मंदिर गए. चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल अशोक विहार के सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे.

वहीं, दूसरी तरफ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हनुमान जयंती पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली इलाके में हनुमान शोभायात्रा का आयोजन रखा. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब-जब भक्तों पर संकट आता है हनुमान जी हमेशा संकट हरने प्रकट हो जाते हैं.

छतरपुर मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा

इसके अलावा दिल्ली के छतरपुर मंदिर के प्रांगण में भगवान हनुमान के भव्य मूर्ति के आगे हजारों की संख्या में राम भक्त और हनुमान भक्त पहुंचे हुए थे. आयोजकों का दावा है कि लगभग 10000 राम भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान हनुमान जी की मूर्ति पर लेजर लाइट का बेहद अदभुत आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.