ETV Bharat / state

IAS में चयनित होकर पहली बार घर पहुंचे अक्षय डोसी, लोगों ने किया भव्य स्वागत - UPSC Result 2023

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 6:59 PM IST

Akshay Dosi Welcomed in barmer
Akshay Dosi Welcomed in barmer

Akshay Dosi Welcomed in barmer, यूपीएससी सीएसई 2023 में चयनित बाड़मेर के अक्षय डोसी ने 75वीं रैंक हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद पहली बार अक्षय अपने जिले पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

IAS में चयनित होकर पहली बार घर पहुंचे अक्षय डोसी

बाड़मेर. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 75वीं रैंक हासिल करने वाले जिले के चौहटन कस्बे के रहने वाले अक्षय डोसी सोमवार को अपने घर पहुंचे. अक्षय ने चौहटन कस्बे के पहले आईएएस बनकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. ऐसे में सोमवार को अक्षय के चौहटन पहुंचने पर परिवार और जैन समाज के साथ कस्बे के लोगों ने स्वागत में पलक पावड़े बिछाए.

अभिनंदन समारोह का आयोजन : अक्षय डोसी के चयन के बाद सोमवार को पहली बार चौहटन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. कस्बे के वीरातरा सर्किल पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं, आईएसस अक्षय को सजे धजे वाहन पर बने रथ और कंधों पर बिठाकर ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो के रूप में कस्बे के शांतिनाथ भवन पहुंचाया. यहां अक्षय के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. शांतिनाथ भवन में साध्वी वृंद के सानिध्य एवं जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, बाड़मेर रत्न बंशीधर तातेड़, एडवोकेट मुकेश जैन, प्रिंसिपल युवराज कागा के आतिथ्य में स्वागत समारोह आयोजित किया गया.

पढ़ें. श्रीगंगानगर की पौरवी गुप्ता का चौथे प्रयास में आईएएस में चयन, सिरोही के रविंद्र को पहले प्रयास में मिली सफलता

शिक्षा बेहद जरूरी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवचयनित आईएएस अक्षय डोसी ने अपने अनुभव साझा किए. अक्षय ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग और बच्चे इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अक्षय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने देखा है कि बच्चे आजकल पढ़ने की बजाय मोबाइल में खोए रहते हैं. माता पिता को बच्चों पर ध्यान रखने की जरूरत है. अक्षय ने उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार 13 लाख स्टूडेंट्स ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमे सिर्फ 1100 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना कॉम्पिटिशन है. जीवन मे कुछ पाना है तो शिक्षा बेहद जरूरी है.

बता दें कि बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन कस्बे के रहने वाले अक्षय डोसी की प्रारम्भिक शिक्षा खीमराज डोसी बाल विद्या मंदिर स्कूल चौहटन में हुई. कक्षा 11वीं और 12वीं कोटा से की. इसके बाद से दिल्ली में पढ़ाई हुई. अक्षय के पिता महेश डोसी एलआईसी ऑफिस में काम करते हैं, जबकि माता अनिता गृहणी हैं. अक्षय 3 भाई बहन हैं. 2023 की सिविल सेवा परीक्षा का 16 अप्रैल को परिणाम जारी हुआ था, जिसमें अक्षय ने 75वीं रैंक हासिल की है. अक्षय ने पांचवें प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. अक्षय ने चौहटन कस्बे के पहले आईएएस बनकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. बता दें कि अक्षय ने इससे पहले आरएएस 2023 में 165वीं रैंक प्राप्त की थी.

Last Updated :Apr 22, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.