ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बड़ा बयान,'अंत भला तो सब भला, यूपी में इंडिया गठबंधन जरूर होगा, कांग्रेस से कोई विवाद नहीं'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 4:34 PM IST

SP Congress Alliance in UP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होने को लेकर बड़ी बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुरादाबाद में मीडिया से बात करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होंने और सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क का हालचाल जानने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा.

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता निराश है, दिल्ली में किसान धरने पर बैठा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल न होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला, बाकी आप सब समझदार हैं, यूपी में गठबंधन जरूर होगा.

शफीकुर्रहमान वर्क 15 दिन से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता आर्टी का सफाया होगा. हाल ही में जो परीक्षा हुई है सबमें पर्चा लीक हुआ है.

सरकार पर बड़े आरोप लगे है. किसान धरने पर है. 60 लाख नौजवान केवल एक पुलिस भर्ती के लिए आ गया हो तो सोचें यूपी में क्या हालात हैं. भाजपा वोट को लूट रही है, गैंग बनाकर काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि चंडीगढ़ की तरह वोट की लूट कहीं नहीं देखी होगी.

भारतीय जनता पार्टी वोट को नहीं लूट रही. भारतीय जनता पार्टी दल नहीं गैंग बनाकर काम कर रहा. सुप्रीम कोर्ट को बधाई देता हूं कि उनकी वजह से जनता में सच्चाई सामने आई है. कांग्रेस, आप और अन्य दलों को बधाई, जिनकी लड़ाई की वजह से भाजपा का चेहरा सामने आया.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल न होने पर अखिलेश यादव ने कहा, अंत भला तो सब भला, बाकी आप सब समझदार हैं. गठबंधन जरूर होगा. सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं है. आपके सामने सब बाते जल्द साफ हो जाएंगी.

सलीम शेरवानी के सपा छोड़ने की अटकलों पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति में कई ऐसे मौके आते है. सपा की कोशिश रहेगी लोगो को साथ लाना है. अगर पार्टी में कभी कुछ नहीं दे पाए तो समय आने पर बहुत से लोगों को बहुत कुछ देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन पक्का, कांग्रेस को मिल सकती हैं 17 सीटें, जल्द होगी घोषणा

Last Updated :Feb 21, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.